दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कूंग फू करते हुए हवा में उछला एबीडी का जूता, फनी वीडियो वायरल - rcb

एबी डिविलियर्स का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे कूंग फू करते दिख रहे हैं. आपको बता दें कि एक एड कैंपेन शूट करते हुए एबी डिविलियर्स का जूता हवा में उछल गया था.

abd

By

Published : Mar 30, 2019, 9:32 AM IST

बैंगलुरू :रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे कूंग फू करते दिख रहे हैं. आपको बता दें कि एक एड कैंपेन शूट करते हुए एबी डिविलियर्स का जूता हवा में उछल गया था. ये वीडियो टीम के कप्तान विराट कोहली ने बनाया था, जिसमें उनके हंसने की आवाजें भी रही हैं.

एबी डिविलियर्स का पोस्ट


एबी डिविलियर्स आरसीबी की जर्सी पहन कर ये शूट कर रहे थे. इस शूट में वे कूंग फू कर रहे थे इसी के बीच वे अपने पैर को बार बार उठा रहे थे. ऐसा करते हुए उनका जूता पैर से निकल कर हवा में उछल गया. ये देखते ही वीडियो बना रहे विराट कोहली जोर-जोर से हंसने लगे.

ये वाक्या देख शूटिंग में मौजूद सभी लोग हंसने लगे थे साथ ही एबीडी खुद भी हंस रहे थे. ये वीडियो किसी और ने नहीं बल्कि खुद डिविलियर्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की थी. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा- इस पर मुझे कुछ नहीं कहना. ये मैं नहीं हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details