दुबई :राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बेहतरीन पारी खेल उसके मुंह से जीत छीन वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के दिग्गज बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स ने कहा है कि वो टीम के मालिकों को बताना चाहते थे कि वो यहां किसी कारण से हैं. डिविलियर्स ने नाबाद 55 रनों की पारी खेल बेंगलोर को एक और शानदार जीत दिलाई. इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.
मैच के बाद डिविलियर्स ने कहा, "मैं बेहद खुश हूं. मुझे लगता है कि हमने 15-20 रन ज्यादा दे दिए थे. मैंने और विराट ने बात की थी कि हमें कुछ साझेदारियों की जरूरत है. मैं घबराया हुआ था. मैं अन्य खिलाड़ियों की तरह ही दबाव में था. मैं टीम के लिए अच्छा करना चाहता था और टीम के मालिकों को बताना चाहता था कि मैं यहां अच्छी वजह से हूं. साथ ही दोस्तों, परिवार को, खुद को भी."
उन्होंने कहा, "पिछले मैच में मैंने अपनी जिम्मेदारी उस तरह से नहीं निभाई थी, जिस तरह से निभानी चाहिए थी. लेकिन इस बार मैंने किया."
टीम की इस जीत और डिविलियर्स के एक और अचंभित करने वाले प्रदर्शन से कप्तान विराट कोहली काफी खुश हैं. मैच के बाद कोहली ने कहा कि डिविलियर्स इस तरह की स्थितियों के लिए हमेशा तैयार रहते हैं.
कोहली ने कहा, "आप जब लक्ष्य का पीछा करते हो तो हमेशा दबाव में रहते हो क्योंकि आपको नहीं पता कि डिविलियर्स कितनी गेंदे खेंलेंगे. इसका श्रेय गुरकीरत मान को भी जाता है जो डिविलियर्स के साथ टिके रहे."
उन्होंने कहा, "डिविलियर्स को फर्क नहीं पड़ता की सामने गेंदबाज कौन है. वह हमेशा वही करते हैं जो वो करना जानते हैं. डिविलियर्स उस तरह के बल्लेबाज हैं जो स्थिति के देखते हैं और उसके हिसाब से खेल को बदलते हैं. मेरी नजरों में वो आईपीएल के सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी हैं. अगर वह चलते हैं तो विपक्षी टीम जानती है कि उनकी संभावना कम है."