जोहान्सबर्ग:ऑस्ट्रेलिया के इम्पीरियल वांडरर्स स्टेडियम में शुक्रवार से शुरू हो रही तीन मैचों की टी 20 श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मुकाबला खेला जाएगा.
इससे पहले 2018 में बॉल टैंपरिंग में शामिल होने के चलते स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर को दौरे के बीच में ही ऑस्ट्रेलिया वापस भेज दिया गया था. जिसके दो साल बाद अपनी सजा काटने के बाद वॉर्नर और स्मिथ की अब दक्षिण अफ्रीका में फिर से वापसी हुई है.
स्मिथ और वार्नर पर दो साल पहले केपटाउन टेस्ट के दौरान गेंद से छेड़छाड़ की साजिश के चलते क्रिकेट से 12 महीनों का प्रतिबंध लगाया गया था.
अब उनकी वापसी पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने प्रेस वार्ता के दौरान उनकी अहमियत पर बात करते हुए ये कहा, "हाँ, मैं ऐसा खिलाड़ी रहा हूं जो क्रिकेट फील्ड में सलाह के लिए उनपर (वॉर्नर और स्मिथ) काफी निर्भर करता हूं. उन दोनों ने काफी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टीम का नेतृत्व भी किया है. मेरे ख्याल से अगर कोई उनसे सलाह नहीं ले रहा है और अपने संसाधनों का पूरा इस्तेमाल नहीं कर रहा है तो वो बेवकूफ है. मुझे लगता है कि उनके साथ मेरे अच्छे व्यक्तिगत रिश्ते है मैं 17 साल वॉर्नर और 10 साल से स्टीव को जानता हूं. मुझे लगता है कि आप एक दूसरे का सम्मान करते हैं और एक दूसरे की सहायता करते हैं. मुझे लगता है कि एक कप्तान और कोच के रूप में हमने जो भी निर्णय लिया है, मुझे लगता है कि उन दोनों (वॉर्नर और स्टीव) को टीम में शामिल करना अपने आप में काफी बड़ा स्टेप है."
स्टीव स्मिथ के टी-20 करियर का विश्लेषण दोनों ही टीमों के बीच शुक्रवार को भिड़ंत होनी है वहीं इस भिड़ंत में नया ये है कि दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने घोषणा की कि वो दक्षिण अफ्रीका के सभी फॉर्मेटों के कप्तान पद से इस्तिफा दे रहे हैं. जिसके बाद इस टी-20 सीरीज में क्विंटन डी कॉक को इस सीरीज के लिए कप्तान चुन लिया गया है.
डेविड वॉर्नर के के टी-20 करियर का विश्लेषण जिसपर फिंच ने कहा, "मुझे लगता है, फिर से, उन्होंने (फाफ डु प्लेसिस) खेल को वास्तव में अच्छी तरह से पढ़ा है और कोई है जो विशेष रूप से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा खेला है तो वो हैं डु प्लेसी. मुझे लगता है कि विशेष रूप से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा है. इसलिए, बिलकुल दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के लिए डु प्लेसी एक महान सेवक रहे हैं जिम्होंने इतने लंबे समय तक एक लीडर के रूप में कठिन परिस्थितियों में भी काम किया है. मुझे लगता है कि उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी लोगों का नेतृत्व किया है तो उस पर दक्षिण अफ्रीकी फेंस को बहुत गर्व होना चाहिए."