डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की वापसी पर आरोन फिंच ने कही बड़ी बात - डेविड वॉर्नर
भारत के खिलाफ विशाखापट्टनम में आज से टी-20 सीरीज की शुरुआत हो रही है. इससे पहले कंगारू कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया के दो स्टार खिलाड़ी डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की टीम में वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है.
विशाखापट्टनम : बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद एक 1 साल का बैन झेल रहे डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ अब विश्व कप से पहले ही टीम से जुड़ जाएंगे. उनका बैन मार्च में खत्म हो जाएगा. गौरतलब है इन दोनों खिलाड़ियों के बिना ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी कमजोर पड़ गई थी.
जो भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और द. अफ्रीका से बुरी तरह मिली हार को बाद देखने को मिला है. इसी बात पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने कहा,"बेशक हमारी टीम फैंस के उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पा रही है, हमारे बल्लेबाज खराब दौर से गुजर रहे हैं. मुझे लगता है कि ये हमारी टीम के पास शानदार मौका है जब डेविड वॉर्नर आएं तो उनको टीम इसनी मजबूत दिखे कि उनको टीम उनका स्थान देने के लिए कड़ी टक्कर दे सकें.
आपको बता दें कि वॉर्नर कोहनी की चोट से उभरे नहीं हैं. वो अभी टीम में आने के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं. ऐसे में बाकी के बल्लेबाज अपने फॉर्म में आ कर उनको कड़ी टक्कर दे सकते हैं.