सिडनी :भारत को दूसरे मैच में 51 रनों से मात देने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने कहा है कि उनकी टीम को हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी से इस बात को जानने में मदद मिली की सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर किस तरह की गेंदबाजी करनी है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में चार विकेट खोकर 389 रन बनाए. पांड्या ने पहले मैच के बाद कहा था कि वह गेंदबाजी के लिए पूरी तरह से फिट नहीं है लेकिन दूसरे मैच में भारतीय गेंदबाजों की पिटाई देखने के बाद कप्तान विराट कोहली ने पांड्या को गेंद थमाई.
यह भी पढ़ें- 'अचानक बना था हार्दिक से गेंदबाजी करवाने का प्लान, पहले से सोचा नहीं था'
पांड्या ने चार ओवरों में 24 रन देकर शतक लगाने वाले स्टीव स्मिथ का विकेट लिया. मजबूत लक्ष्य को भारत हासिल नहीं कर पाई. विराट ने भी मैच के बाद इस बात को माना कि पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया को गेंदबाजी प्लान दे दिया था.