दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विराट, स्मिथ ने पूरे विश्व में दबदबा दिखाया है : फिंच - स्मिथ

फिंच ने कहा, "मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट में विराट और स्मिथ का रिकार्ड घर और बाहर दोनों जगह शानदार है. कुछ साल पहले विराट को इंग्लैंड में जेम्स एंडरसन के सामने परेशानी हुई थी, लेकिन 2018 में उन्होंने वापसी की और सीरीज में अपना दबदबा दिखाया."

AAron Finch and Virat kohli
AAron Finch and Virat kohli

By

Published : Jun 10, 2020, 9:22 PM IST

Updated : Jun 11, 2020, 2:44 PM IST

मेलबर्न:ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने और विराट कोहली औऱ स्टीव स्मिथ को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. फिंट ने कहा है कि विराट कोहली और स्टीव स्मिथ पूरे विश्व में किसी भी स्थिति में बेहतरीन बल्लेबाजी कर सकते हैं और यही बात उन्हें बाकी बल्लेबाजों से अलग करती है.

स्टीव स्मिथ

फिंच ने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा, "मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट में विराट और स्मिथ का रिकार्ड घर और बाहर दोनों जगह शानदार है. कुछ साल पहले विराट को इंग्लैंड में जेम्स एंडरसन के सामने परेशानी हुई थी, लेकिन 2018 में उन्होंने वापसी की और सीरीज में अपना दबदबा दिखाया."

उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो स्मिथ ने अभी तक कहीं भी संघर्ष नहीं किया है. वो बेहतरीन टेस्ट खिलाड़ी हैं. एक जो चीज है इन दोनों में जो उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग करती है वो ये है कि ये लोग पूरे विश्व में अपना दबदबा दिखाते हैं."

उन्होंने कहा, "अपने देश में दबदबा दिखाना अलग बात है, क्योंकि पिचों पर आप सहज होते हो. पूरे विश्व में ऐसा प्रदर्शन करना बेहद शानदार है. कई बार वो जल्दी आउट हो जाते हैं लेकिन ये क्रिकेट है. लेकिन ऐसा कम होता है. जब वो खेलते हैं तो लंबा खेलते हैं."
बता दें कि इससे पहले रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर ने इंस्टाग्राम लाइव के दौरान कहा थी कि ये दोनो (विराट कोहली और स्टीव स्मिथ) इसलिए महान बन सके क्योंकि इन दोनों (रोहित और डेविड) ने ओपनिंग कर नई गेंद को पुराना कर दिया.

हालांकि दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने ये बात मजाक में कही थी. जिसके बाद उन्होंने ये भी कहा कि विराट औऱ स्मिथ वाकई महान बल्लेबाज हैं.

Last Updated : Jun 11, 2020, 2:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details