राजकोट :ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने संकेत दिए हैं कि वे शुक्रवार को भारत के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को अंतिम-11 में शामिल कर सकते हैं. मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस के वर्कलोड को संभालने के लिए हेजलवुड को मौका मिल सकता है.
ऑस्ट्रेलिया ने राजकोट में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत को 10 विकेट से हराया था. इस मैच में स्टार्क और कमिंस दोनों खेले थे और भारत को बड़ा स्कोर करने से रोकने में असरदार रहे थे. इन दोनों के बाद डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच ने शतकीय पारियां खेल ऑस्ट्रेलिया की जीत दिलाई थी.
भारत को फिर पस्त करने का बनाया कंगारुओं ने प्लान, फिंच ने बताई रणनीति - RAJKOT ODI
एरॉन फिंच ने राजकोट में होने वाले भारत के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे मैच से पहले कहा है कि वो भारत से कड़ी वापसी की उम्मीद कर रहे हैं.
AARON FINCH
यह भी पढ़ें- मोहन बागान और एटीके का हुआ विलय, मैदान में अगले सीजन से एक साथ उतरेंगे
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, "हमने शानदार खेल खेला था. हां हमारी फील्डिंग थोड़ी कमतर रही थी लेकिन कुल मिलाकर हमने अच्छा किया था. इसमें कोई शक नहीं है कि भारत वापसी करेगा. उनके पास विश्व स्तर के खिलाड़ी हैं."