दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'10 महीने पहले के मुकाबले ऑस्ट्रेलिया की स्थिति अब काफी बेहतर है' - aaron finch

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने माना कि 10 महीने पहले की तुलना में उनकी टीम की मौजूदा स्थिति काफी बेहतर है.

finch

By

Published : May 28, 2019, 5:00 PM IST

साउथैम्प्टन : विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दो अभ्यास मैचों में जीत दर्ज की है. इंग्लैंड को हराने के बाद मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन ने श्रीलंका को पांच विकट से मात दी. मैच के बाद एरॉन फिंच ने कहा,"हम एक मई से एकजुट हैं और अभी भी मूल चीजों को अच्छे से कर रहे हैं."

एक साल पहले तक ऑस्ट्रेलियाई टीम बॉल टेम्परिंग विवाद के कारण मुश्किल में थी. दक्षिण अफ्रीका में हुए उस विवाद के कारण स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर एक साल का प्रतिबंध लगाया गया.

इसके बाद, टीम को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में हार झेलनी पड़ी. ऑस्ट्रेलिया को भारत ने भी उसी के घर में टेस्ट सीरीज में शिकस्त दी.

एरॉन फिंच
हालांकि, 2019 में ऑस्ट्रेलिया की टीम फॉर्म में लौटती हुई दिखी और भारत एवं पाकिस्तान के खिलाफ उन्हीं के घर में वनडे सीरीज जीती. स्मिथ और वॉर्नर की वापसी ने भी टीम का आत्मविश्वास बढ़ाया है और ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप के खिताब का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें- अभ्यास मैच: बांग्लादेश ने जीता टॉस, भारत करेगा पहले बल्लेबाजी

फिंच ने कहा,"हम 10 महीने जिस स्थिति में थे, अगर आप उससे तुलना करें तो फिलहाल, हमारी स्थिति बहुत बेहतर है. ये टीम के लिए बढ़िया है कि सभी खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी जगह के लिए लड़ रहे हैं."

विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच एक जून को ब्रिस्टल में अफगानिस्तान से होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details