दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

AUSvsPAK: तीसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 10 विकेट से रौंदा, 2-0 से जीती सीरीज

गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद वॉर्नर और फिंच की पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी-20 मैच में मेहमान पाकिस्तानी टीम को 10 विकेट से मात दी.

AUSvsPAK

By

Published : Nov 8, 2019, 7:33 PM IST

Updated : Nov 8, 2019, 10:56 PM IST

पर्थ: ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की. इस बड़ी जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है. बारिश की वजह से पहले मैच का नतीजा नहीं निकला था.

पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाए. मेजबान टीम ने इस लक्ष्य को महज 11.5 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए ही हासिल कर लिया.

देखिए वीडियो

लंबे समय बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी कर रहे तेज गेंदबाज शॉन एबोट को 14 रन देकर दो विकेट लेने के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया जबकि स्टीव स्मिथ 'मैन ऑफ द सीरीज' रहे.

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी के टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 15 रन के स्कोर पर ही कप्तान बाबर आजम (6 रन) के रूप में उसे पहला झटका लगा.

तीसरे टी-20 में साझेदारी के दौरान एरॉन फिंच और डेविड वॉर्नर

इसके बाद, मेहमान टीम की पारी संभल नहीं पाई. पाकिस्तान के आठ बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके. इमाम उल हक ने 14 रन बनाए और पिछले मैच में बेहतरीन पारी खेलने वाले इफ्तिखार अहमद ने सबसे ज्यादा 37 गेंद पर 45 रनों की पारी खेली.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से केन रिचर्डसन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. मिशेल स्टार्क और एबोट को दो-दो विकेट मिले.

ये पढ़ें: इंग्लैंड ने चौथे टी20 में न्यूजीलैंड को 76 रनों से हराया, मलान बने प्लेयर ऑफ द मैच

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को कप्तान फिंच और डेविड वॉर्नर ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई दोनों खिलाड़ियों ने पावरप्ले के पहले छह ओवर में ही 56 रन बनाकर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी.

वॉर्नर ने 35 गेंदों पर नाबाद 48 और फिंच ने 36 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाए.

Last Updated : Nov 8, 2019, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details