सिडनी :भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरे वनडे मैच के दौरान नवदीप सैनी ने एक ऐसी गेंद डाली जो वे चाहते थे कि यॉर्कर जाए लेकिन गलत लाइन चुनने के कारण वो गेंद फुट टॉस चली गई. उस वक्त एरॉन फिंच बल्लेबाजी कर रहे थे. हालांकि ये गेंद फिंच ने छोड़ दी थी क्योंकि वो उसकी गति से चौंक गए थे और वो गेंद फिंच के पेट पर जा लगी.
यह भी पढ़ें- इरफान, दुती सहित 8 एथलीट टॉप्स कोर ग्रुप में शामिल
ये बात ऑस्ट्रेलिया की पारी के 12वें ओवर की है. सैनी की इस गेंद को फिंच के पेट पर लगने के बाद भारतीय खिलाड़ी फिंच के पास ये देखने आए कि वे ठीक हैं या नहीं. विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और युजवेंद्र चहल उनके करीब आए. राहुल ने मजाक उड़ाते हुए फिंच के पेट पर छुआ और हंसने लगे. इसके बदले में फिंच ने भी राहुल के पेट में गुदगुदी कर दी और दोनों बीच मैदान पर खूब हंसे.