दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Video: मैच के दौरान दिखी फिंच और राहुल की दोस्ती, यूं ठहाके लगा कर हंसते नजर आए - aus vs ind

दूसरे वनडे के दौरान भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच के बीच एक अच्छी दोस्ती नजर आई.

Aaron Finch and KL Rahul
Aaron Finch and KL Rahul

By

Published : Nov 29, 2020, 5:57 PM IST

सिडनी :भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरे वनडे मैच के दौरान नवदीप सैनी ने एक ऐसी गेंद डाली जो वे चाहते थे कि यॉर्कर जाए लेकिन गलत लाइन चुनने के कारण वो गेंद फुट टॉस चली गई. उस वक्त एरॉन फिंच बल्लेबाजी कर रहे थे. हालांकि ये गेंद फिंच ने छोड़ दी थी क्योंकि वो उसकी गति से चौंक गए थे और वो गेंद फिंच के पेट पर जा लगी.

यह भी पढ़ें- इरफान, दुती सहित 8 एथलीट टॉप्स कोर ग्रुप में शामिल

ये बात ऑस्ट्रेलिया की पारी के 12वें ओवर की है. सैनी की इस गेंद को फिंच के पेट पर लगने के बाद भारतीय खिलाड़ी फिंच के पास ये देखने आए कि वे ठीक हैं या नहीं. विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और युजवेंद्र चहल उनके करीब आए. राहुल ने मजाक उड़ाते हुए फिंच के पेट पर छुआ और हंसने लगे. इसके बदले में फिंच ने भी राहुल के पेट में गुदगुदी कर दी और दोनों बीच मैदान पर खूब हंसे.

इस दौरान कमेंटटर्स भी कहने लगे कि चाहे दोनों टीमों की राइवेलरी कितनी भी हो लेकिन मैदान पर ऐसे दोस्ती वाले लम्हे देखने को मिल ही जाते हैं.

मैच की बात करें तो इस मैच में मेजबान टीम ने 51 रनों से जीत हासिल की. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी कर उन्होंने भारत के सामने 390 रनों का विशाल लक्ष्य रख दिया था.

यह भी पढ़ें- Sydney ODI: दूसरा मैच भी भारतीय टीम ने गंवाया, कंगारू टीम ने 2-0 से बनाई अजेय बढ़त

50 ओवर में सिर्फ चार विकेट खोकर ऑस्ट्रेलिया ने 389 रन बनाए. वहीं, भारत ने अपने 9 विकेट खोकर केवल 338 रन ही बनाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details