दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोविड टेस्ट निगेटिव आने के बाद इंग्लैंड में पाकिस्तान टीम से जुड़े आमिर, हारिस - Haris Rauf

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि बाएं हाथ के गेंदबाज मोहम्मद आमिर और पहले पॉजिटिव पाए गए तेज गेंदबाज हारिस रऊफ अब दूसरे कोविड-19 टेस्ट निगेटिव पाए गए हैं

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

By

Published : Jul 30, 2020, 6:55 PM IST

डर्बी: बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ब्रिटेन पहुंचने के बाद लगातार दो कोरोना टेस्ट में निगेटिव पाए गए हैं. इसके बाद वो यहां पाकिस्तान क्रिकेट टीम से जुड़ गए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को पुष्टि की.

पीसीबी ने एक आधिकारिक बयान में कहा, लगातार दो कोविड-19 टेस्ट निगेटिव पाए जाने के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर डर्बी में पाकिस्तान टीम से जुड़ गए हैं.

आमिर 24 जुलाई को लाहौर से इंग्लैंड के लिए रवाना हुए थे और ब्रिटेन की सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार पांच दिन तक क्वारंटीन में रहे और इस दौरान उनके लगातार दो कोविड-19 टेस्ट निगेटिव पाए गए.

पीसीबी ने साथ ही पुष्टि की है कि पहले पॉजिटिव पाए गए तेज गेंदबाज हारिस रऊफ अब निगेटिव पाए गए हैं और उनके जल्द ही इंग्लैंड में बाकी टीम से जुड़ने की उम्मीद है.

तेज गेंदबाज हारिस रऊफ

क्रिकेट बोर्ड ने कहा, "तेज गेंदबाज हारिस रऊफ दूसरे कोविड-19 परीक्षण में भी निगेटिव आए हैं और इंग्लैंड में टीम से जुड़ने का पात्र है. नियमों के अनुसार, सोमवार और बुधवार को उनका टेस्ट किया गया. उनके इस सप्ताह तक रवाना होने की उम्मीद है. समय आने पर उनकी यात्रा की योजना साझा की जाएगी."

तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर

पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत मैनचेस्टर में पांच अगस्त से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ होगी. आमिर इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी 20 सीरीज में खेलेंगे जो 28 अगस्त से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details