हैदराबाद :पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी कोरोनावायरस की चपेट में आ गए हैं. शनिवार को अफरीदी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी कि वे इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. उनके कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद दुनिया के सभी क्रिकेटर्स ने उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की. भारतीय खिलाड़ियों ने भी ये कामना की लेकिन शाहिद के विरोधियों ने ऐसे हालातों में भी ट्रोल करना नहीं छोड़ा. महामारी से पीड़ित अफरीदी को कई भारतीयों ने खरी-खोटी सुनाई जिसके बाद पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा बेहद नाराज हो गए.
भारतीय पूर्व टेस्ट ओपनर आकाश चोपड़ा ने ट्विटर पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें लिखा है कि शाहिद अफरीदी को उनके कुकर्मों की सजा मिली है. इस स्क्रीनशॉट को शेयर करने के बाद आकाश चोपड़ा ने लिखा- क्या ये सच में गंभीरता है, मानवता क्या इतिहास बन गई है? शाहिद अफरीदी तुम्हारे जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.