दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

किस तरह RCB को मिलेगा यूएई में खेलने का सबसे ज्यादा फायदा.. आकाश चोपड़ा ने दिया जवाब - ipl uae

आकाश चोपड़ा ने कहा है कि यूएई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से युजवेंद्र चहल और पवन नेगी का अहम किरदार होगा.

Aakash Chopra
Aakash Chopra

By

Published : Jul 23, 2020, 5:13 PM IST

नई दिल्ली : इस साल के टी20 विश्व कप के स्थगित होने के बाद अब बीसीसीआई के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आयोजन का रास्ता साफ हो गया है. बताया जा रहा है कि आईपीएल सितंबर से नवंबर के विंडो में खेला जाएगा. आईपीएल के गवर्निंग चेयरमैन बृजेश पटेल ने कहा है कि आईपीएल का 13वां सीजन यूएई में करवाया जा सकता है. उन्होंने ये भी कहा है कि बीसीसीआई इस टूर्नामेंट का फॉर्मेट नहीं बदलेगा, कम मैच नहीं खेले जाएंगे.

2019 में आरसीबी का प्रदर्शन

आपको बता दें कि साल 2014 में भी भारत में आम चुनाव के कारण आईपीएल का आयोजन यूएई में हुआ था, उस टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस के लिए काफी खराब रहा था. वहां वे सभी मैच हारे थे वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन दिया था.

पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने बताया है कि अगर आईपीएल 2020 यूएई में होता है तो विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को किस तरह फायदा मिल सकता है. आपको बता दें कि आरसीबी ने एक बार भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है. चोपड़ा का मानना है कि आरसीबी के पास बॉललिंग अटैक काफी सीमित है लेकिन वे यूएई में अच्छा कर सकते हैं. उन्होंने आरसीबी के दो गेंदबाजों के नाम लिया जो मिडल ईस्ट में घातक साबित होंगे.

आईपीएल ट्रॉफी

आकाश ने कहा, "जो कुछ भी पिछले 12 सालों में हुआ है, आपको उसे भूलना होगा, क्योंकि इस साल आईपीएल अगर यूएई में होता है तो किसी भी टीम को कोई खास फायदा नहीं होगा. अगर आप न्यूट्रल वेन्यू पर मैच खेलो तो वहां आपको होम सपोर्ट नहीं मिलेगा और आप पहले से पिचों को जानते भी नहीं होंगे. हर टीम की एक नई शुरुआत होगी. मुंबई और चेन्नई टॉप क्लास टीमें हैं, अगर वे शुरुआत में धीमे भी रहे तो अंत तक रफ्तार पकड़ लेंगे."

आईपीएल 2020

आकाश ने आगे कहा, "आरसीबी के पास घातक बॉलिंग अटैक नहीं है, पिछले साल वे अपने घरेलू मैदान पर सिर्फ तीन मैच जीते थे. उनके पास सीमित बॉलिंग अटैक है लेकिन वे यूएई में अच्छा कर सकते हैं क्योंकि वहां बड़े ग्राउंड हैं. इसलिए मुझे लगता है कि आरसीबी को यूएई में आईपीएल होने से फायदा मिलेगा. यूएई में युजवेंद्र चहल और पवन नेगी का अहम किरदार होगा."

विराट कोहली

चोपड़ा का कहना है कि किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स को भी यूएई मं फायदा मिलेगा क्योंकि उनके पास अच्छे सिपनर्स हैं.

पंजाब के बारे में आकाश ने कहा, "किंग्स इलेवन पंजाब को भी फायदा मिलेगा, ग्लेन मैक्सवेल का यूएई में अच्छा रिकॉर्ड है, उनका स्पिन डिपार्टमेंट भी अच्छा है."

साथ ही दिल्ली कैपिटल्स के बारे में उन्होंने कहा, "दिल्ली कैपिटल्स के पास रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रास संदीप लामिछाने और अक्षर पटेल जैसे स्पिनर्स हैं जिससे टीम को फायदा होगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details