दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आकाश चोपड़ा ने सुनाया 'इंजी भाई' के घर जाने और तोहफे में टी-शर्ट मिलने का किस्सा!

आकाश चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में बताया है कि साल 2004 में भारत के पाकिस्तान दौरे के दौरान टीम इंडिया इंजमाम उल हक के घर गई थी. वहां इंजी भाई ने सबको अपने गारमेंट फैक्ट्री से टी-शर्ट बनाकर गिफ्ट किया था.

Aakash Chopra
Aakash Chopra

By

Published : Jul 2, 2020, 8:37 AM IST

Updated : Jul 2, 2020, 8:44 AM IST

हैदराबाद :भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज हुए काफी साल हो चुके हैं. दोनों देशों के क्रिकेट फैंस भारत-पाकिस्तान के मैचों को बड़ी दिलचस्पी के साथ देखते हैं. खेल के मैदान पर भले ही खिलाड़ी तहश में नजर आते हैं लेकिन मैदान के बाहर दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच काफी गहरी दोस्ती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने युवराज सिंह के साथ अपनी दोस्ती पर बात की थी और अब इसके बाद क्रिकेट कंमेटेटर और पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर के साथ अपनी दोस्ती के बारे में खुलासा किया है. साथ ही उन्होंने साल 2004 के किस्से भी शेयर किए हैं. उन्होंने इंजमाम उल हक के पूरी टीम इंडिया को टी-शर्ट गिफ्ट करने वाला किस्सा सुनाया है.

आकाश चोपड़ा

साल 2008 में आईपीएल का पहला सीजन हुआ था. उस समय आकाश चोपड़ा की दोस्ती शोएब अख्तर, उमर गुल, सलमान बट्ट और मोहम्मद हफीज के साथ हो गई थी क्योंकि ये सभी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए साथ में खेले थे.

आकाश चोपड़ा ने बताया, "हम उस समय सच में अच्छे दोस्त थे. शोएब और मैं अब भी अच्छे दोस्त हैं. मैं अब भी उनसे घंटों बात करता हूं. मैं जब काफी देर तक बात करता हूं तो मेरी पत्नी समझ जाती है कि मैं शोएब अख्तर से बात कर रहा हूं."

अख्तर के साथ दोस्ती के बारे में आकाश चोपड़ा ने कहा, "हम दोनों के बीच काफी अच्छा तालमेल है क्योंकि हमने एक साथ काम किया है. हमने साथ में लंच किया है और साथ में ट्रावल भी किया है."

आकाश चोपड़ा

फिर आकाश ने बताया, "2004 में पाकिस्तान दौरे के दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने पूरी भारतीय टीम को टी-शर्ट गिफ्ट की थी. मुझे नहीं लगता कि दोनों टीमों के बीच कुछ दिक्कत है. 2004 में जब हम वहां गए तो उस समय इंजी भाई के घर भी गए थे. उनकी उस समय एक गारमेंट की फैक्ट्री थी और वहां टी-शर्ट बनाई जाती थी. वो हमारे पास आए और हमें टी-शर्ट का एक बंडल थमा दिया. पूरी टीम ने उस समय वो टी-शर्ट पहनी थी." उन्होंने आगे कहा, "जब आप खिलाड़ी और टीम की बात करते हो तो यहां कोई दिक्कत या परेशानी नहीं दिखती है. हम सब खिलाड़ी हैं और एक-दूसरे को अच्छे से जानते हैं. ये हमारा काम है."

Last Updated : Jul 2, 2020, 8:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details