नई दिल्ली:भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने महेंद्र सिंह धोनी को अपनी सर्वकालिक आईपीएल-11 का कप्तान बनाया है.
धोनी आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में गिने जाते हैं. उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन बार लीग का खिताब उठाया है और लीग में जब भी खेली है प्लेऑफ में पहुंची है.
आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल आकाशवाणी पर अपनी आईपीएल ऑल-टाइम XI टीम का एलान किया. उन्होंने यह टीम चुनते हुए नियमों का भी पूरा पालन किया और अपनी टीम में चार ही विेदेशी खिलाड़ियों को जगह दी.
रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर आकाश ने रोहित शर्मा तथा डेविड वॉर्नर को सलामी जोड़ी के तौर पर चुना.
आकाश ने कहा, "सलामी बल्लेबाज के रूप में डेविड वॉर्नर मेरी पहली पसंद हैं. आप सोच रहे होंगे क्रिस गेल लेकिन गेल के प्रदर्शन में डेविड वॉर्नर जितनी निरतंरता नहीं है. गेल बहुत धमाकेदार बल्लेबाजी करते हैं लेकिन वॉर्नर भी पीछे नहीं हैं. तो, वॉर्नर एक विदेशी खिलाड़ी हैं. वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं."
वॉर्नर आईपीएल में काफी सफल ओपनर रहे हैं, उनके खाते में 4706 रन हैं, रोहित शर्मा के खाते में 4898 आईपीएल रन हैं.
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली को आकाश ने तीसरे नंबर के लिए चुना हैं. कोहली के खाते में 5412 रन हैं. रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं, वहीं विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान हैं.
आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले सुरेश रैना को आकाश चोपड़ा ने चौथे नंबर के बल्लेबाज के तौर पर टीम में चुना है. पांचवें नंबर पर एबी डिविलियर्स हैं, जबकि छठे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी हैं.
हरभजन सिंह और सुनील नारेन के रूप में दो स्पिनर टीम में हैं. तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी आकाश ने भुवनेश्वर कुमार, लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह को सौंपी है.
12वें खिलाड़ी के तौर पर आकाश चोपड़ा ने गौतम गंभीर और 13वें खिलाड़ी के तौर पर आंद्रे रसेल को चुना है.
आकाश चोपड़ा सर्वकालिक आईपीएल-11 : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेविड वॉर्नर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरश रैना, अब्राहम डिविलियर्स, हरभजन सिंह, सुनील नारेन, भुवनेश्वर कुमार, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह. 12वें खिलाड़ीः गौतम गंभीर, 13वें खिलाड़ीः आंद्रे रसेल.