नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा पिछले कई दिनों से चर्चा का विषय बने हुए हैं जहां उन्हें कई पूर्व क्रिकेटरों के साथ ट्विटर पर आमने - सामने आते हुए देखा गया है. वहीं इस बार आकाश चोपड़ा ने शाहिद अफ्रीदी की भारतीय टीम पर की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है.
शाहिद अफ्रीदी ने कहा था कि 'उन्हें तो ठीक-ठाक मारा है हमने. इतना मारा है उन्हें कि मैच के बाद माफियां मांगी हैं उन्होंने.'
उसके बाद आकाश चोपड़ा ने जवाब देते हुए कहा, अफरीदी के दौर में भारत और पाकिस्तान का वनडे और टेस्ट रेकॉर्ड लगभग बराबर का है और टी20 इंटरनेशनल में तो भारतीय टीम का प्रदर्शन बहुत बेहतर है. इसके अलावा चोपड़ा ने कहा, 'पाकिस्तान की टीम एक दौर में मजबूत हुआ करती थी. यह अब भी ठीक-ठाक टीम है. हां एक वक्त होता था जब भारतीय टीम शारजाह में पाकिस्तान के खिलाफ खेलती थी तो पलड़ा पाकिस्तान का भारी होता था. लेकिन ये अफरीदी के दौर की बात नहीं है.'
चोपड़ा ने कहा, 'पाकिस्तान की ताकत उनकी नैसर्गिक प्रतिभा होती थी. इसमें इमरान खान से लेकर वसीम अकरम, वकार यूनिस जैसे खिलाड़ी होते थे. इनकी मदद से पाकिस्तानी टीम भारत को हराया करती थी. इसमें कोई संदेह नहीं है. लेकिन बाद में जिस वक्त में अफरीदी ने खेलना शुरू किया और जब उन्होंने रिटायरमेंट ली, तस्वीर काफी बदल चुकी थी.'
इसके अलावा चोपड़ा ने अफ्रीदी को जवाब देते हुए कहा, 'सयाने लोगों का कहना है कि सांप के काटे का इलाज है लेकिन गलतफहमी का कोई इलाज नहीं है.'