दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विराट क्यों नहीं हैं IPL के सफल कप्तान? पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने गिनाए कारण - Virat Kohli latest news

आकाश चोपड़ा ने कहा है कि विराट कोहली आईपीएल के सफल कप्तान नहीं हैं जिसके पीछे कई कारण हैं.

विराट कोहली
विराट कोहली

By

Published : Jul 11, 2020, 1:32 PM IST

बेंगलुरू :आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली मौजूदा दौर के दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माने जाते हैं लेकिन आईपीएल में उनकी कप्तानी की काफी आलोचना होती है. भारत के लिए उन्होंने हर फॉर्मेट में मिला कर 64.64 की विन पर्सेंटेज बनाया है लेकिन उन्होंने आईपीएल में एक बार भी अपनी टीम आरसीबी को चैंपियन नहीं बनाया. कोहली की कप्तानी में आरसीबी ने 110 मैच खेले हैं जिसमें से 55 मैच उन्होंने हारे हैं और 49 मैच जीते हैं. साथ ही ज्यादातर उन्होंने प्वॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी स्थान या उसके आस पास वाली जगह पर ही जगह बना कर लीग खत्म की है.

विराट कोहली

साल 2011 से कोहली आरसीबी के कप्तान हैं, दो बार उन्होंने 2017 और 2019 में आखिरी स्थान पर रहे थे. 2018 में छठे स्थान पर रहे और 2014 में नीचे से दूसरे स्थान पर रहे. टीम इंडिया के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने साफ किया है कि एक नहीं बल्कि कई कारणों की वजह से कोहली आईपीएल के सफल कप्तान नहीं बन पा रहे है.

आकाश ने कहा, "कोहली आईपीएल के सफल कप्तान नहीं हैं. टीम ने अच्छा नहीं किया है, ये सच बात है. ये एक या दो साल की बात नहीं है बल्कि कई सीजन उन्होंने अच्छा खेल नहीं दिखाया. इसके पीछे कई अलग-अलग वजह हैं. पहली बाततो ये है कि ये लोग सही टीम नहीं चुनते. अगर आप उनका स्क्वॉड देखें तो इसमें कई गलती दिखेगी."

आकाश चोपड़ा

उन्होंने आगे कहा, "इसमें तेज गेंदबाज नहीं हैं, जो डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करें, जो पांच या छह नंबर पर बल्लेबाजी करे. इन समस्या के बारे में उन्होंने कभी नहीं सोचा. ये बल्लेबाजी की टीम है, बॉलिंग लाइन अप अच्छी नहीं है, वही यूजी चहल और तेज गेंदबाज, बस यही है उनके पास. अगर टीम सही से नहीं चुनेंगे तो ये मत उम्मीद करिए कि कप्तान कोई जादू करेगा."

आकाश चोपड़ा

दूसरी दिक्कत आकाश को कप्तान कोहली और टीम मैनेजमेंट के बीच बातचीत में लगती है, जो वे ऑक्शन में किन खिलाड़ियों को चुनते हैं. उन्होंने कहा, "दूसरा कारण ये है कि आरसीबी का कप्तान भारतीय कप्तान भी है, उनकी बैंडविड्थ को जरूरत से ज्यादा न खींचें. स्क्वॉड सेलेक्शन में गलती है. अन्य लोगों को स्क्वॉड सेलेक्शन में अच्छा काम करना चाहिए."

ABOUT THE AUTHOR

...view details