नई दिल्ली :क्रिकेटर के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर खुलासा किया है कि उन्होंने एक वेटर की दी सलाह पर अपना एल्बो गार्ड का डिजाइन बदला था. ये तरीका कारगर साबित हुआ और इसके बाद उनकी बुरी फॉर्म भी खत्म हो गई. सचिन ने ट्विटर पर डाली गई वीडियो के कैप्शन में लिखा है.
एक मुलाकात यादगार हो सकती है!
मैं एक टेस्ट श्रृंखला के दौरान ताज कोरोमंडल, चेन्नई में एक कर्मचारी से मिला था, जिसके साथ मेरी एल्बो गार्ड पर चर्चा हुई. मैंने सलाह पर अमल करते हुए एल्बो गार्ड फिर से डिजाइन किया.
एक वेटर की सलाह ने बदली सचिन की फॉर्म, तेंदुलकर ने वीडियो शेयर कर जताई मिलने की इच्छा
सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे उस वेटर से मिलना चाहते हैं जिसने उन्हें उनके एल्बो गार्ड का डिजाइन बदलने की सलाह दी थी.
मैंने कहा- हां, जरूर
उसने कहा कि मैं जब भी आपको देखता हूं तो लगता है कि आपका एल्बो गार्ड आपके बैट को स्विंग होने से रोकता है. मुझे नहीं लगता कि मुझे ये बात किसी को बतानी चाहिए क्योंकि मैंने जितनी बार भी आपकी वीडियो देखी है- बार-बार रिवाइंड कर उसमें पाया कि आपको इसके कारण दिक्कत होती है. सचिन ने कहा कि वेटर द्वारा बताई गई समस्या को सिर्फ मैं ही समझ रहा था क्योंकि मैं इस समस्या से दो-चार हो रहा था.
तभी वेटर ने कहा कि मैंने आपकी कई वीडियोज देखी हैं इसलिए मन में ख्याल आया कि आपको इसके बारे में बताऊं.
सचिन ने कहा कि इसके बाद मैंने हाथ की मोटाई और लंबाई के हिसाब से एल्बो गार्ड डिजाइन करवाया ताकि कोई दिक्कत न आए. और ये फार्मूला काम भी कर गया.