दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

6 साल की बच्ची ने दिखाया कमाल का फुटवर्क, फैन हुए दिग्गज -  स्वरा गुराव

पुणे में रहने वाली छह साल की स्वरा गुराव का बल्लेबाजी प्रैक्टिस करते हुए वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर न्यूजीलैंड के पूर्व कोच और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के निदेशक माइक हेसन बहुत प्रभावित हुए.

swara gurav
swara gurav

By

Published : Apr 27, 2020, 11:33 PM IST

हैदराबाद: इन दिनों पुणे में रहने वाली एक छह साल की बच्ची, जिसका नाम स्वरा गुराव है, वो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा बटोर रही है.

दरअसल कोरोनावायरस के कारण सभी खेल गतिविधियों पर विराम लगा हुआ है. इस महामारी को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया है, जो 3 मई चक चलेगा.

इस दौरान स्वारा का बल्लेबाजी प्रैक्टिस करते हुए वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में बच्ची घर पर ही अपने भाई के साथ प्रैक्टिस कर रही है, इस दौरान बच्ची ने ग्लब्स पहने हुए हैं. उसके खेलने का तरीका बड़े-बड़ों को हैरान कर रहा है.

इस वीडियो को देखकर न्यूजीलैंड के पूर्व कोच और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के निदेशक माइक हेसन बहुत प्रभावित हुए. हेसन इस युवा लड़की की मजबूत तकनीक के दीवाने हो गए और उन्होंने सोशल मीडिया साइट टि्वटर पर इसका वीडियो साझा कर दिया.

इस वीडियो में स्वरा गेंद को आराम से हिट कर रही है. छह साल की बच्ची का फुटवर्क भी कमाल का है. वह गेंद के पीछे लाइन में आकर सीधे बल्ले से खेलती नजर आ रही है. हेसन ने ट्वीट किया, 'नाम याद रखना'.

न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर ग्रांट एलियट ने वीडियो पर कॉमेंट किया, डिफेंस मजबूत होना चाहिए क्योंकि अगर इन्होंने गेंद मिस की तो बॉल उनके पीछे टीवी स्क्रीन को लग सकती है. इस पर हेसन ने मजाक में कहा कि तुम बहुत जल्दी नतीजे पर पहुंच रहे हो.

हेसन के साथ ही भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने भी स्वारा के इस वीडियो के रिट्वीट किया है. बच्ची के खेल से प्रभावित मिताली ने लिखा, प्रतिभाशाली बच्ची.

इस वीडियो को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.

बता दें कि स्वरा पिछले दो सालों से क्रिकेट खेल रही हैं. फिलहाल लॉकडाउन की वजह से वह घर में अपने भाइयों के साथ प्रैक्टिस कर रही हैं. उनकी पोजिशन और कंट्रोल गजब का है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details