दिल्ली

delhi

By

Published : Dec 1, 2019, 11:40 PM IST

ETV Bharat / sports

सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में सट्टेबाज ने खिलाड़ी से मुलाकात की : गांगुली

गांगुली ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि, 'सैयद मुश्ताक अली टी-20 मुकाबले में एक सट्टेबाज ने एक खिलाड़ी से मुलाकात करने की कोशिश की.'

सौरव गांगुली
सौरव गांगुली

मुंबई: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रविवार को बताया कि सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में एक सट्टेबाज ने एक खिलाड़ी से मुलाकात की. इस घटना की जानकारी खिलाड़ी ने बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी इकाई (एसीयू) को दी है.

गांगुली ने बीसीसीआई की सालाना आमसभा (एजीएम) के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "मुझे बताया गया है कि यहां तक कि सैयद मुश्ताक अली टी-20 मुकाबले में एक सट्टेबाज ने एक खिलाड़ी से मुलाकात करने की कोशिश की, हालांकि मैं ठीक ठीक से उसका नाम नहीं जानता हूं लेकिन संपर्क करने की कोशिश की गई और खिलाड़ी ने इसकी जानकारी दी."

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की प्रेस कांफ्रेंस

गांगुली ने कहा, "संपर्क की इस कोशिश से उतनी समस्या नहीं है, गलत वह होता है जो खिलाड़ियों से ऐसे संपर्क किए जाने के बाद होता है. हम इससे निपट रहे हैं (टीएनपीएल और केपीएल के मामले में). हमने संबंधित राज्य संघों से इस बारे में बात की है."

उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों से निपटने के लिए बीसीसीआई अपनी एसीयू को मजबूत करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details