हैदराबाद :किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल इन दिनों अपने फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं. आईपीएल के 13वें सीजन में वे जबरदस्त फॉर्म में दिख रहे हैं. उन्होंने इस सीजन खुद को बल्ले और विकेटकीपिंग, दोनों से ही प्रभावित किया है. उन्होंने अब तक 75 की एवरेज और 135.65 की स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 525 रन बना लिए हैं. हालांकि उनकी टीम ने नौ में से सिर्फ तीन मैच ही जीते हैं.
रविवार को राहुल एंड कंपनी मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक रोमांचक मैच का हिस्सा रहे. इस मैच में दो सुपर ओवर खेले गए. पंजाब ने सुपर ओवर में मैच जीता. पहले बल्लेबाजी कर मुंबई ने पंजाब के सामने 177 रनों का लक्ष्य रखा था. इसमें क्विंटन डी कॉक ने अर्धशतक जमाया था. पंजाब के गेंदबाज अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट लिए. ग्लेन मैक्सवेल को कोई विकेट नहीं मिला.
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम के कप्तान केएल राहुल ने चैंपियन की तरह खेला और 77 रनों की अहम पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच भी बने. निकोलस पूरन और क्रिस गेल ने 24 रन टीम के खाते में जोड़े. जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी की और अपने स्पेल में 24 रन देकर तीन विकेट लिए.