दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मैच से पहले ही पता चल जाएगा कौन बनेगा चैंपियन! - आईपीएल 12

IPL के 12वें सीजन का खिताब कौन जीतेगा? ये फैसला टॉस जीतने वाली टीम पर निर्भर करता है. ऐसा हम नहीं बल्कि आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं. अभी तक खेले गए 11 फाइनल मुकाबलों में 8 बार फाइनल में टॉस जीतने वाली टीम ने खिताब पर कब्जा जमाया है.

CSK vs MI

By

Published : May 12, 2019, 12:31 PM IST

Updated : May 12, 2019, 12:54 PM IST

हैदराबाद : मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने 3-3 बार खिताब अपने नाम किए हैं. ऐसे में आज राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला मुकाबला हाइवोल्टेज होने वाला है. दोनों टीमें इससे पहले 3 बार आईपीएल के फाइनल में मिल चुके हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेज मुंबई इंडियंस

टॉस की बात की जाए तो दो फाइनल (2010 और 2015) में चेन्नई ने टॉस जीता था. 2010 में चेन्नई ने खिताब जीता था, जबकि 2015 में मुंबई ने ट्रॉफी जीता था. वहीं 2013 के फाइनल में मुंबई ने टॉस जीतकर खिताब पर भी कब्जा किया था.फाइनल मैच में टॉस बहुत अहम भूमिका निभाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि 11 फाइनल मुकाबलों में 8 बार ट्रॉफी टॉस जीतने वाली टीम के हाथ लगी है. धोनी ने इस सीजन 14 मैचों में 10 बार टॉस जीता है.

IPL के फाइनल मुकाबलों में टॉस और खिताब जीतने वाली टीमें
सीजनमैचटॉसखिताब
2008 राजस्थान बनाम चेन्नई राजस्थान राजस्थान
2009 डेक्कन चार्जर्स बनाम आरसीबी आरसीबी डेक्कन चार्जर्स
2010 चेन्नई बनाम मुंबई चेन्नई चेन्नई
2011 चेन्नई बनाम आरसीबी चेन्नई चेन्नई
2012 कोलकाता बनाम चेन्नई चेन्नई कोलकाता
2013 मुंबई बनाम चेन्नई मुंबई मुंबई
2014 कोलकाता बनाम पंजाब कोलकाता कोलकाता
2015 मुंबई बनाम चेन्नई चेन्नई मुंबई
2016 हैदराबाद बनाम आरसीबी हैदराबाद हैदराबाद
2017 मुंबई बनाम पुणे मुंबई मुंबई
2018 चेन्नई बनाम हैदराबाद चेन्नई चेन्नई
2019 चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस ? ?
Last Updated : May 12, 2019, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details