दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सातवां खिलाड़ी भी निकला COVID-19 पॉजिटिव

न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा- पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक अतिरिक्त सदस्य ने आज नियमित परीक्षण के दौरान पॉजिटिव रिपोर्ट दी. अब इन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा.

Pakistan cricket team
Pakistan cricket team

By

Published : Nov 28, 2020, 12:05 PM IST

वेलिंगटन :न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 7 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 53-सदस्यीय दस्ते के छह सदस्यों ने मंगलवार को पॉजिटिव परीक्षण दिया था. शुक्रवार को हुए टेस्ट में एक और सदस्य पॉजिटिव पाया गया है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले नेपाल के स्पिनर संदीप लामिछाने Covid-19 पॉजिटिव आए

न्यूजीलैंड के नियमों के तहत प्रबंधित अलगाव में लोगों को आम तौर पर अलगाव की अवधि के तीसरे और 12वें दिन पर परीक्षण करवाना होता है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा- पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक अतिरिक्त सदस्य ने आज नियमित परीक्षण के दौरान पॉजिटिव रिपोर्ट दी. अब इन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम

इससे पहले न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. एशले ब्लूमफील्ड ने कहा था कि नियमों का पालन करने में पाकिस्तान टीम पूरी तरह विफल रही. उन्होंने सीरीज को रद करने की भी बात कही. ब्लूमफील्ड ने कहा कि खिलाड़ियों को पहले तीन दिन कमरे में रहना होता है जब तक पहला टेस्ट न हो जाए. लेकिन इन खिलाड़ियों ने घुलना-मिलना, बातें करना, भोजन साझा करना और मास्क नहीं पहनना जारी रखा.

यह भी पढ़ें- बारासात के निकट स्टेडियम का नाम माराडोना के नाम पर

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि चेतावनी जारी होने के बाद टीम के आचरण में 'काफी सुधार' हुआ. मंत्रालय ने कहा- टीम के भीतर सकारात्मक मामलों की घोषणा के बाद हम मामले की जांच के लिए टीम के सदस्यों का धन्यवाद करते हैं. न्यूजीलैंड को कोविड-19 से सुरक्षित रखने के लिए सहयोग और अनुपालन महत्वपूर्ण है. पाकिस्तान तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए न्यूजीलैंड पहुंची है. पहला टी-20 18 दिसंबर को होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details