हैदराबाद :इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर नासिर हुसैन ने अपनी 2020 आईपीएल टीम ऑफ द टूर्नामेंट बनाई है जिसमें उन्होंने केएल राहुल को कप्तान बनाया है. राहुल के अलावा टीम में उन्होंने पांच अन्य भारतीय क्रिकेटर्स को शामिल किया है.
यह भी पढ़ें- रोहित की फिटनेस को लेकर कुछ साफ नहीं : मांजरेकर
गौरतलब है कि हुसैन ने मुंबई इंडियंस से पांच खिलाड़ी लिए लेकिन उन्होंने टीम के कप्तान रोहित शर्मा को इसमें शामिल नहीं किया. हो सकता है कि उन्होंने टीम में रोहित को इसलिए न लिया हो क्योंकि इस सीजन रोहित ने ज्यादा रन नहीं बनाए.
पूर्व बल्लेबाज ने राहुल और शिखर धवन को टीम में लिया जो आईपीएल 2020 के टॉप स्कोरर्स थे. उन्होंने राहुल और धवन को ओपनर्स बनाया. हुसैन ने कहा, "ये सिर्फ रनों की बात नहीं है. ये दाएं और बाएं हाथ के बल्लेबाज बहुत शानदार हैं. टी-20 का मतलब है गेंद को हिट करना, धवन और राहुल का ये टूर्नामेंट शानदार रहा. मुझे लगता है कि राहुल इस समय के बेस्ट वाइट बॉल बल्लेबाज हैं. ये युवा लड़के और लड़कियों को सीख दे सकते हैं कि गेंद को ओवर हिटिंग के बजाए स्ट्रोक कैसे करना है. राहुल का स्ट्रोक खूबसूरत होता है."
यह भी पढ़ें- IPL 2020 में दर्शक संख्या में रिकॉर्ड 28 प्रतिशत का इजाफा
नासिर हुसैन की आईपीएल 2020 टीम - केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, जोफ्रा आर्चर, राशिद खान, कगिसो रबाडा, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट.