दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

500 टेस्ट विकेट मजाक नहीं हैं, ब्रॉड आप महान हो : युवराज - 2007 T20 World Cup

स्टुअर्ट ब्रॉड द्वारा टेस्ट में 500 विकेट पूरे करने पर युवराज सिंह ने इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज को ट्वीट कर बधाई दी और उनको एक महान खिलाड़ी बताया.

युवराज
युवराज

By

Published : Jul 29, 2020, 4:39 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय टीम पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने बुधवार को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड द्वारा टेस्ट में 500 विकेट पूरे करने पर उनकी जमकर तारीफ की है. युवराज ने साथ ही सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों से अपील की है कि वो 2007 टी-20 विश्व कप में ब्रॉड द्वारा छह छक्के खाने को लेकर उनका मजाक न बनाएं.

युवराज ने कहा, "मैं जब भी ब्रॉड के बारे में कुछ लिखता हूं तो लोग उसे छह छक्कों से जोड़ देते हैं. आज मैं अपने सभी प्रशंसकों से अपील करता हूं कि उन्होंने जो हासिल किया है उसकी तारीफ करें."

उन्होंने लिखा, "500 विकेट मजाक नहीं हैं, इसके लिए कड़ी मेहनत, समर्पण और प्रतिबद्धता चाहिए. ब्रॉड आप महान हो. सलाम आपको."

इससे पहले, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस ने भी तारीफ की थी.

स्टुअर्ट ब्रॉड का करियर

ब्रॉड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन क्रैग ब्रैथवेट को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे किए.

ब्रॉड ने इस मैच में कुल 10 विकेट लिए. उन्होंने पहली पारी में छह विकेट लिए थे. वो 2013 के बाद से पहली बार एक टेस्ट मैच में कुल 10 विकेट लेने में सफल रहे हैं.

ब्रॉड 500 विकेट पूरे करने वाले वो इंग्लैंड के दूसरे और दुनिया के सातवें गेंदबाज हैं.

इंग्लैंड ने तीन टेस्ट मैचों की ये सीरीज 2-1 से अपने नाम की. ब्रॉड को आखिरी मैच में प्लेयर ऑफ द मैच के अलावा प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया.

स्टुअर्ट ब्रॉड

इंग्लैंड को अब अपनी अगली सीरीज पांच अगस्त से पाकिस्तान के खिलाफ खेलनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details