दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

44/41... अफरीदी के उम्र को लेकर मचा बवाल, जाने क्या है पूरा मामला - Shahid Afridi latest news

अफरीदी ने ट्वीट कर कहा कि वह इस साल 44 वर्ष के हो गए हैं जबकि उन्होंने अपनी आत्मकथा में बताया था कि वह 1975 में पैदा हुए थे.

Afridi
Afridi

By

Published : Mar 2, 2021, 7:27 AM IST

लाहौर : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने सोमवार को प्रशंसकों को उनके जन्मदिन पर बधाई देने के लिए धन्यवाद देने के दौरान सभी को उनकी उम्र को लेकर हैरत में डाल दिया.

ये भी पढ़े- कोहली ने हासिल किया खास मुकाम, आईसीसी ने दी बधाई

अफरीदी ने ट्वीट कर कहा कि वह इस साल 44 वर्ष के हो गए हैं जबकि उन्होंने अपनी आत्मकथा में बताया था कि वह 1975 में पैदा हुए थे.

अफरीदी ने ट्वीट कर कहा, "आप सभी का मेरे जन्मदिन पर बधाईयां देने के लिए धन्यवाद. मैं आज 44 साल का हो गया. मेरा परिवार और मेरे प्रशंसक मेरी सबसे बड़ी पूंजी हैं. मुल्तान के साथ जुड़ने का आनंद लिया और मुल्तान सुल्तान्स के सभी प्रशंसकों के लिए विजयी प्रदर्शन करना चाहता हूं."

अप्रैल 2019 में आई आफरीदी की आत्मकथा 'गेम चेंजर' में उन्होंने बताया था कि वह 1980 में नहीं बल्कि 1975 में पैदा हुए थे. इसका मतलब यह है कि 1996 में श्रीलंका के खिलाफ 37 गेंदों पर जब उन्होंने शतक जड़ा तो वह 16 नहीं बल्कि 19 साल के थे.

ये भी पढ़े- IPL 2021 के वेन्यू को लेकर तीन फ्रेंचाइजियों ने जताई नाराजगी, जल्द BCCI कर सकता है बड़ा एलान

अफरीदी ने अपनी आत्मकथा में कहा, दावा किया जाता है कि मैं उस वक्त 16 साल का था लेकिन मैं 19 वर्ष का था. अधिकारियों से मेरी उम्र को लेकर गलती हुई है.

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "16 वर्ष के आफरीदी ने सबसे तेज शतक जड़ा था. वह आज 44 साल के हो गए. उनकी किताब के अनुसार वह 46 वर्ष के हैं और विकिपिडिया के मुताबिक वह 41 साल के हैं. जन्मदिन मुबारक लाला."

क्रिकेट सांख्यिकीविद मोहनदास मेनन ने ट्वीट कर कहा, "हमें आधिकारिक रुप से आफरीदी की जन्मतीथि एक मार्च 1980 से बदलकर एक मार्च 1977 कर देनी चाहिए. इसका मतलब यह है कि अफगानिस्तान के उस्मान घनी (17 साल 242 दिन) वनडे में तेजी से शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हुए."

ABOUT THE AUTHOR

...view details