दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

महिला क्रिकेट : ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा - ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड महिला टीम

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड महिला टीमों के बीच ईडन पार्क में हुआ तीसरा टी20 मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ बेनतीजा समाप्त हुआ. इस मैच का नतीजा नहीं निकलने के कारण तीन मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही.

Aus, NZ women
Aus, NZ women

By

Published : Apr 1, 2021, 3:40 PM IST

ऑकलैंड: बारिश के कारण मुकाबला 90 मिनट की देरी से शुरू हुआ और न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2.5 ओवर में एक विकेट पर 14 रन बनाए लिए थे कि तभी बारिश शुरू होने के कारण मुकाबले को रोकना पड़ा.

इसके बाद मैच दोबारा शुरू नहीं किया जा सका और मुकाबला बेनतीजा समाप्त हुआ. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसने बेथ मूनी का विकेट जल्द ही गंवा दिया. मूनी ने चार गेंदों पर चार रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया की पारी में एलिसा हीले 11 गेंदों पर दो चौकों के सहारे आठ और कप्तान मेग लेनिंग दो गेंदें खेल खाता खोले बिना नाबाद रहीं. न्यूजीलैंड की ओर से रोजमैरी मायेर ने एक विकेट लिया.

ये भी पढ़ें- मोर्गन को कोलकाता के लिए पहले मुकाबले तक फिट होने की उम्मीद

हेमिल्टन में खेले गए पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को छह विकेट से मात दी थी जबकि नेपियर में हुए दूसरे मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने चार विकेट से जीत हासिल कर सीरीज 1-1 से बराबर कर दी थी. टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच चार अप्रैल से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details