दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ब्रैथवेट ने पूरे किए 4000 रन, ऐसा करने वाले बने 16वें विंडीज बल्लेबाज - दूसरा टेस्ट मैच

कप्तान क्रैग ब्रैथवेट (नाबाद 99) की महत्वपूर्ण पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने सर विवियन रिचडर्स स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन मंगलवार को अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 287 रन का स्कोर बना लिया. ब्रैथवेट के 98 रन पूरे होते ही टेस्ट क्रिकेट में उनके 4000 रन भी पूरे हो गए हैं

Kraigg BrathwaiteKraigg Brathwaite
Kraigg Brathwaite

By

Published : Mar 30, 2021, 4:06 PM IST

एंटीगा: श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में सलामी बल्लेबाज के रूप में पारी की शुरुआत करने उतरे कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने करीब छह घंटे तक बल्लेबाजी और इस दौरान उन्होंने 239 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 11 चौके लगाए. कप्तान अब अपने नौवें टेस्ट शतक से केवल एक ही रन दूर है.

ब्रैथवेट के 98 रन पूरे होते ही टेस्ट क्रिकेट में उनके 4000 रन भी पूरे हो गए हैं और इस मामले में वो विंडीज के 16वें बल्लेबाज बन गए हैं. मैच के पहले दिन जहां कप्तान ब्रैथवेट ने एक छोर संभाले रखा तो वहीं दूसरे छोर पर नियमित अंतराल पर विंडीज के बल्लेबाज आउट होते गए.

ये भी पढ़ें- CHETESHWAR PUJARA EXCLUSIVE: 'एमएस धोनी के साथ दोबारा खेलने और सीखने को लेकर उत्साहित हूं'

इस मैदान पर उनका ये दूसरा शतक होगा. उन्होंने इसी मैदान पर अपना पहला शतक 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था. कप्तान के अलावा काइले मेयर्स ने 49, जर्मेन ब्लैकवुड ने 18, जेसन होल्डर ने 30, अल्जारी जोसेफ ने 29 और रहकीम कॉर्नवाल ने 54 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की बदौलत नाबाद 43 रन बनाए हैं.

श्रीलंका की ओर से सुरंगा लकमल ने तीन और विश्व फर्नाडो, लसिथ एम्बुलडेनिया, दुष्मंता चमीरा तथा धनंजय डीसिल्वा ने अब तक एक-एक विकेट लिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details