दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मुंबई के 27 वर्षीय क्रिकेटर ने की आत्महत्या - Depression

पुलिस के अनुसार करन ने राजस्थान में रह रहे अपने एक करीबी दोस्त को फोन किया था और उनसे मौजूदा स्थिति के बारे में बात की थी. करन इस बात से परेशान थे कि उन्हें अपना टैलेंट दिखाने के लिए मौका नहीं मिल रहा है.

करन तिवारी
करन तिवारी

By

Published : Aug 12, 2020, 5:20 PM IST

Updated : Aug 12, 2020, 7:37 PM IST

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने का कथित तौर पर मौका नहीं मिल पाने के कारण मुंबई के एक क्लब क्रिकेटर ने आत्महत्या कर ली. 27 वर्षीय करण तिवारी ने सोमवार रात मलाड (पूर्व) में अपने घर में छत के पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली, जिसकी जानकारी उनके एक दोस्त ने दी.

रिपोर्ट के अनुसार, करण के दोस्त ने कहा कि आईपीएल में खेलने का मौका न मिलने से वो उदास था. वहीं, पुलिस ने कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

करन तिवारी
तिवारी, वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल की कुछ टीमों को नेट पर गेंदबाजी कर चुके थे. वो राज्य की टीम में जगह बनाने के प्रयास में थे.हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नियमों के अनुसार, जिस खिलाड़ी ने राज्य की टीम में प्रतिनिधित्व किया हो, वो आईपीएल नीलामी में शामिल हो सकता है.
आशिष नेहरा के साथ करन तिवारी
रिपोर्ट के अनुसार, तिवारी ने आत्महत्या करने की जानकारी अपने दोस्त को दी थी और उनके दोस्त ने इसकी सूचना तिवारी की बहन को दी. तिवारी की बहन ने फिर इसके सूचना अपनी मां को दी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
Last Updated : Aug 12, 2020, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details