दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अब लक्ष्य 2022 विश्व कप है लेकिन सीरीज दर सीरीज प्रदर्शन देखूंगी : झूलन गोस्वामी - 2021 विश्व कप

भारत की मुख्य तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी 2022 तक स्थगित हुए महिला विश्व कप तक 39 वर्ष की हो जाएंगी लेकिन वनडे में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाली इस खिलाड़ी ने इस टूर्नामेंट में भाग लेने की उम्मीद नहीं छोड़ी है और उनका कहना है कि वो लगातार प्रदर्शन करते हुए टीम में जगह बनाने की कोशिश करेंगी.

Veteran Pacer Jhulan Goswami
Veteran Pacer Jhulan Goswami

By

Published : Aug 8, 2020, 8:59 PM IST

नई दिल्ली : तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी और भारतीय कप्तान मिताली राज जैसी महिला धुरंधरों के लिए न्यूजीलैंड में 2021 विश्व कप अंतिम होने की उम्मीद थी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की शुक्रवार को घोषणा के बाद मिताली ने ट्वीट किया कि 12 महीने के स्थगन से उनकी टीम को तैयारियों के लिए काफी समय मिल जाएगा क्योंकि कोविड-19 महामारी ने उनकी योजनाओं को बुरी तरह प्रभावित किया है और उनका लक्ष्य हमेशा अपना पहला विश्व कप खिताब जीतने का होगा.

हमारे पास तैयारी के लिए काफी समय है

झूलन भी मिताली की तरह 37 साल की हैं, वो भी 18 महीने बाद न्यूजीलैंड में खेलना चाहती हैं लेकिन उनका कहना है कि टूर्नामेंट तक उनकी फिटनेस और उनका प्रदर्शन ही ये तय करेगा. झूलन ने एक समाचार एजेंसी से कहा, ''हमारे पास तैयारी के लिए काफी समय है, करीब 18 महीने, लेकिन दूसरी ओर अगर ये अगले साल ही होता तो ये अच्छा होता क्योंकि मैं लंबे समय से इस पर ध्यान लगाए थी.''

उन्होंने कहा, ''अब आपको इसके आगे के बारे में सोचने की जरूरत होगी. हमने पिछले पांच-छह महीने से कोई क्रिकेट नहीं खेला है और मेरे जैसी खिलाड़ी (जो केवल वनडे खेलती हैं) ने नवंबर (2019) में ही टूर्नामेंट खेला था क्योंकि सभी टीमें विश्व कप (2020 में ऑस्ट्रेलिया में फरवरी-मार्च) से पहले टी20 खेली थीं.''

भारत की मुख्य तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी

भारत के लिए खेलना सबसे बड़ा सम्मान

क्या वो खुद को 2022 संस्करण में खेलते हुए देखती हैं? तो उन्होंने कहा, ''भारत के लिए खेलना सबसे बड़ा सम्मान है. हां, 2022 अभी लक्ष्य बना हुआ है, लेकिन आपको इस प्रक्रिया का हिस्सा होना चाहिए और लगातार मैच खेलते हुए प्रदर्शन करना चाहिए. इसके बाद ही आप विश्व कप के बारे में सोच सकते हो क्योंकि अभी काफी समय बचा है और ये करीब नहीं है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details