नई दिल्ली : तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी और भारतीय कप्तान मिताली राज जैसी महिला धुरंधरों के लिए न्यूजीलैंड में 2021 विश्व कप अंतिम होने की उम्मीद थी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की शुक्रवार को घोषणा के बाद मिताली ने ट्वीट किया कि 12 महीने के स्थगन से उनकी टीम को तैयारियों के लिए काफी समय मिल जाएगा क्योंकि कोविड-19 महामारी ने उनकी योजनाओं को बुरी तरह प्रभावित किया है और उनका लक्ष्य हमेशा अपना पहला विश्व कप खिताब जीतने का होगा.
हमारे पास तैयारी के लिए काफी समय है
झूलन भी मिताली की तरह 37 साल की हैं, वो भी 18 महीने बाद न्यूजीलैंड में खेलना चाहती हैं लेकिन उनका कहना है कि टूर्नामेंट तक उनकी फिटनेस और उनका प्रदर्शन ही ये तय करेगा. झूलन ने एक समाचार एजेंसी से कहा, ''हमारे पास तैयारी के लिए काफी समय है, करीब 18 महीने, लेकिन दूसरी ओर अगर ये अगले साल ही होता तो ये अच्छा होता क्योंकि मैं लंबे समय से इस पर ध्यान लगाए थी.''