दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

2021 World cup: दक्षिण अफ्रीका का न्यूजीलैंड पर क्लीन स्वीप पड़ सकता है भारतीय टीम पर भारी - न्यूजीलैंड

इस वक्त ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका पहले से ही शीर्ष तीन स्थान पक्के कर चुके हैं ऐसे में भारत के लिए सिर्फ एक स्थान बचता है वो है चौथा स्थान.

INDIA women cricket team
INDIA women cricket team

By

Published : Jan 31, 2020, 3:57 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 4:16 PM IST

हैदराबाद:दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड में ऐतिहासिक एकदिवसीय श्रृंखला में न्यूजीलैंड की टीम पर किए गए क्लीन स्वीप से अगले साल 2021 में होने वाले विश्व कप में अपना स्थान टॉप 4 में पक्का कर लिया है. जिसके चलते पिछले विश्व कप की उपविजेता भारत के स्थान पर अब सवालिया निशान खड़ा हो गया है.

न्यूजीलैंड पर जीत के साथ, दक्षिण अफ्रीका आईसीसी (ICC) महिला चैम्पियनशिप की प्वाइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर आ गई है और विश्व कप में क्वालीफाई करने के बदले हुए नियमों के अनुसार शीर्ष चार टीमें और मेजबान (न्यूजीलैंड) सीधे 2021 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेंगे.वर्तमान में चल रही अंक तालिका के अनुसार, श्रीलंका और वेस्ट इंडीज पहले से ही टॉप 4 की रेस से बाहर हो चुकी हैं वहीं 2021 में होने वाले विश्व कप का हिस्सा होने के लिए अब उन्हें विश्वकप क्वालीफायर खेलना होगा.
आईसीसी महिला चैम्पियनशिप की प्वाइंट्स टेबल
दक्षिण अफ्रीका की न्यूजीलैंड पर क्लीन स्वीप उनकी प्वाइंट्स टेबल में कम से कम तीसरा स्थान पक्का करती है जिसके चलते वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज अगर हार भी जाए तब भी वो टॉप 4 का हिस्सा बनी रहेंगी. इस वक्त ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका पहले से ही शीर्ष तीन स्थान पक्के कर चुके हैं ऐसे में भारत के लिए सिर्फ एक स्थान बचता है वो है चौथा स्थान.



भारत की 2021 विश्व कप में सीधी एंट्री मारना हुआ मुश्किल



भारत अभी अंक तालिका में चौथे स्थान पर है लेकिन अगर वो पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज का हिस्सा नहीं होता है तो भारत चौथे स्थान से खिसक कर नीचे आ जाएगा जिसके बाद 2021 विश्व कप में क्वालीफाई करने के लिए भारतीय टीम को क्वालीफायर खेलना होगा.

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पहले ही साफ कर दिया है कि राजनीतिक तनाव के चलते भारतीय टीम पाकिस्तान से न अपने घर पर, न पाकिस्तान में न किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी. जिसके चलते ये मामला अब आईसीसी के समकक्ष है.

शॉट लगाती पाकिस्तानी बल्लेबाज
उम्मीद यहीं लगाई जा रही है कि इस मामले में पाकिस्तान का पलड़ा भारी होने के चलते सीरीज खेलने के पक्ष में ही निर्णय लिया जा सकता है जिससे अगर बीसीसीआई मना कर देगी तो वो सीरीज के प्वाइंट्स पाकिस्तान के खाते में जुड़ जाएंगे.बता दें कि पाकिस्तान और भारत दोनों ने 6 राउंड के मुकाबलें खेले हैं जिसमें भारत के 20 और पाकिस्तान के 16 प्वाइंट्स हैं लेकिन अगर भारत के सीरीज न खेलने की वजह से प्वाइंट्स पाकिस्तान के खाते में जाते हैं तो 2021 में चौथा स्थान पाकिस्तान के नाम हो जाएगा.बता दें कि 2014-16 में भी बीसीसीआई ने श्रृंखला के लिए पीसीबी के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया था जिसके चलते भारत को वर्ल्ड कप क्वालीफिकेशन में हिस्सा लेकर विश्व कप में एंट्री मिली थी.
Last Updated : Feb 28, 2020, 4:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details