नई दिल्ली: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने पुष्टि की है कि 2021 में न्यूजीलैंड में होने वाले महिला विश्व कप के सभी मैचों (नॉक आउट, सेमीफाइनल, फाइनल) में रिजर्व डे होगा.
पिछले हफ्ते खत्म हुए आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में रिजर्व डे नहीं रखने पर आईसीसी को काफी ओलोचना झेलनी पड़ी थी. टूर्नामेंट में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला पहला सेमीफाइनल मैच रद्द हो गया था. भारतीय टीम को ग्रुप चरण में टॉप पर रहने के कारण फाइनल में जगह दे दी गई थी जबकि इंग्लैंड की टीम बिना खेले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी.
आईसीसी ने बुधवार को महिला विश्व कप 2021 में होने वाले 31 मैचों का शेड्यूल जारी किया. इन मैचों का आयेजन न्यूजीलैंड के छह स्थानों पर खेला जाएगा जिसमें ऑकलैंड, हेमिल्टन, टौरंगा, वेलिंग्टन, क्राइस्टचर्च और डुनेडिन शामिल है.