दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में जगह बनाना लगभग नामुमकिन, जानिए वजह - 2019 World Cup

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बाद इंग्लैंड सेमीफाइनल में जाने वाली तीसरी टीम बन गई है. वहीं पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद अब लगभग नहीं के बराबर है.

pak

By

Published : Jul 4, 2019, 4:19 PM IST

Updated : Jul 4, 2019, 4:53 PM IST

हैदराबाद : इयोन मोर्गन के नेतृत्व वाली टीम इंग्लैंड ने इतिहास रचते हुए बुधवार को 27 सालों के बाद विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 119 रनों से हराया है. विश्व कप 2019 के होस्ट अब पॉइंट्स टेबल पर तीसरे नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने अपने 9 मैचों में 12 अंक हासिल किए हैं.

देखिए वीडियो
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बाद इंग्लैंड सेमीफाइनल में जाने वाली तीसरे टीम बन गई है.आखिरी बार इंग्लैंड क्रिकेट टीम साल 1992 में विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची थी. श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो हार के बाद इंग्लैंड पर सवाल खड़े हो गए थे कि वे सेमीफाइनल में जगह बना पाएगी या नहीं. लेकिन फिर उन्होंने भारत को 31 रनों से और न्यूजीलैंड को करारी मात दे कर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है.वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान के लिए अगले राउंड में जाना बहुत मुश्किल नजर आ रहा है. सरफराज अहमद की सेना के बारे में बात करें तो इस टूर्नामेंट की शुरुआत उनके लिए अच्छी नहीं रही थी. उन्होंने अपने पहले ही मैच में विंडीज से मात खाई थी.लेकिन फिर उन्होंने इंग्लैंड को हरा कर सभी को चौंका दिया था. पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट में काफी अनप्रिडिक्टेबल नजर आई. वे भारत से 89 रनों से हार गए. भारत से हारने के बाद दोबारा वे फॉर्म में लौटे और उन्होंने लगातार तीन जीत दर्ज की. उन्होंने साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को हराया.
आईसीसी वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल
पाकिस्तान की ये जर्नी फैंस को 1992 विश्व कप की तरह लगने लगी थी. फिर उनकी सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें तब जागीं जब भारत और न्यूजीलैंड अपने-अपने मैच में इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में उतरे. लेकिन भारत और न्यूजीलैंड, दोनों को ही इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद पाकिस्तान की सेमीफाइनल में जीने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गईं.हालांकि, अभी भी कहीं न कहीं टीम के सेमीफाइनल में जाने की किरण दिखाई दे रही है. अब टीम को सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ 350 रन बनाकर उनको 311 से हराना पड़ेगा. या फिर 400 रन बनाकर उन्हें 316 रनों से हराना पड़ेगा. या फिर 450 रन बना कर 321 से हराना होगा.अगर पाकिस्तान को पहले गेंदबाजी करनी पड़ी तो वे पहली गेंद डालने से पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएंगे.
Last Updated : Jul 4, 2019, 4:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details