हैदराबाद : आईसीसी क्रिकेट विश्वकप अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए क्रिकेटरों का सबसे बड़ा मंच है. इस बार भी कई ऐसे खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे जो विश्वकप में अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं.
विश्वकप के इतिहास में कई ऐसे खिलाड़ियों हैं जिन्हें छक्के लगाने में महारत हासिल है. आइए एक नजर डालते हैं उन बल्लेबाजों पर विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं.
5. सचिन तेंदुलकर (भारत) और सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) - 27
सचिन तेंदुलकर जिन्हें मास्टर ब्लास्टर के रूप में भी जाना जाता है. क्रिकेट के खेल को खेलने वाले सबसे प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में से एक हैं. सचिन भले ही ज्यादा छक्के नहीं लगाए हो लेकिन सबसे ज्यादा छक्के लगाने की लिस्ट में इनका नाम शामिल है. सचिन ने अपने 24 साल के लंबे करियर में 6 विश्वकप खेले हैं इस दौरान उन्होंने 27 छक्के लगाए.
सचिन ने इस सूची में पांचवा स्थान सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या के साथ साझा किया. जयसूर्या ने उस समय पावरप्ले में जिस तरह बल्लेबाज बल्लेबाजी करते थे उसमें बड़ा बदलाव किया. बाएं हाथ का ये बल्लेबाज 5 विश्व कप में 27 छक्के मारने में सफल रहा.
4. हर्शल गिब्स (दक्षिण अफ्रीका) - 28
दक्षिण अफ्रीका की ओर से खेलते हुए 1 ओवर में 6 छक्के लगाने वाले हर्शल गिब्स एकमात्र बल्लेबाज है. नीदरलैंड के खिलाफ उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की. गिब्स ने विश्वकप के 25 मैचों में 28 छक्के लगाए.