गॉल:इंग्लैंड क्रिकेट टीम यहां खेले जा रहे टेस्ट मैच के लिए जिस होटल में रुकी है, वहां के दो स्टाफ सदस्यों का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है.
श्रीलंका के अखबर की रिपोर्ट के मुताबिक, गॉल जिला स्वास्थ सेवा निदेशक ने कहा कि यह दो लोग लाइटहाउस होटल के किचन में काम करने वाले दो कर्मचारी हैं. वहीं इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा कि वह इससे चिंतित नहीं है.
SL vs ENG: दोहरे शतक के करीब बढ़ते रूट, इंग्लैंड मजबूत
ईसीबी के प्रवक्ता ने कहा, "हम चिंतित नहीं हैं. हमारे प्रोटोकॉल्स शानदार हैं और हम निगरानी रखना जारी रखेंगे. हम विश्व क्रिकेट की सबसे आज्ञाकारी टीम हैं. हम इकलौती ऐसी टीम हैं जिसके पास कोविड अधिकारी है. वह इस बात को आश्वास्त करते हैं कि हम कोविड के प्रोटोकॉल्स का पालन करें."
बोर्ड ने कहा, "हम श्रीलंकाई अधिकारियों का सम्मान करते हैं और अपने खिलाड़ियों को सुरक्षित रखने के लिए हम कुछ भी करेंगे."