नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली की खेल पत्रकारिता के पितामह रहे रौशन लाल सेठी की स्मृति में आयोजित पहले रौशन लाल सेठी मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब एयरलाइनर अकादमी ने शुक्रवार को भाटी देवी अकादमी को 17 रन से हराकर जीत लिया. इस टूर्नामेंट का आयोजन हरि चंद मेमोरियल स्पोर्ट्स इवेंट्स ट्रस्ट एंड जोबन फाउंडेशन ने किया.
शुभमन बिष्ट और यश ढुल के शानदार अर्धशतक तथा अर्पित राणा और अंकित चौहान की बेहतरीन गेंदबाजी से एयरलाइनर अकादमी ने मंदिर मार्ग मैदान पर स्थित डीटीईए मैदान पर खेले गए रोमांचक फाइनल में माता भाटी देवी अकादमी को 17 रन से पराजित किया.
एयरलाइनर अकादमी ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 167 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया. शुभम बिष्ट ने 58 और यश ढुल ने 34 रन बनाये जबकि युगल सैनी ने 25 रन पर तीन विकेट लिए.