दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

18 साल की उम्र में इकराम अली खिल ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड - वेस्टइंडीज

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इकराम अली खिल ने श्रीलंका के महान विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा अपना आदर्श बताया है.

युवा विकेटकीपर इकराम अली खिल

By

Published : Jul 5, 2019, 1:23 PM IST

हेडिंग्ले:अफगानिस्तान के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इकराम अली खिल ने भारत के सचिन तेंदुलकर का 27 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 18 साल की उम्र में इकराम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार को 92 गेंदों पर 86 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं सचिन ने 1992 विश्व कप में 18 साल की उम्र में 84 रन बनाए थे.

विश्व कप 2019 का अपना ये आखरी मैच अफगान टीम 23 रनों से हार गई.

बल्लेबाज इकराम अली खिल

आईसीसी ने इकराम के हवाले से लिखा,"सचिन जैसे महान खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़कर मुझे काफी प्रसन्नता हो रही है."

इकराम ने कहा कि सचिन नहीं बल्कि श्रीलंका के महान विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा उनके आदर्श हैं.

युवा विकेटकीपर इकराम अली खिल

इकराम ने कहा,"कुमार संगकारा हमेशा मेरे दिलो-दिमाग में रहते हैं. मैं जब भी बल्लेबाजी करने जाता हूं, वो मेरे जेहन में रहते हैं."

अफगान टीम इस विश्व कप में एक भी मैच नहीं जीत सकी. हालांकि इस टीम ने भारत सहित कई टीमों को कड़ी टक्कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details