दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

MS Dhoni (2004-2020) : जानिए महेंद्र सिंह धोनी के करियर की 16 दिलचस्प बातें

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की शनिवार को घोषणा कर दी. धोनी ने अपने इस बड़े फैसले का ऐलान इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए किया है. जानिए महेंद्र सिंह धोनी के करियर की 16 दिलचस्प बातें.

Mahendra Singh Dhoni
Mahendra Singh Dhoni

By

Published : Aug 15, 2020, 10:14 PM IST

रांची: भारत को दो विश्व कप दिलाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. शांत स्वाभाव के लिए मशहूर धोनी ने अपनी अंदाज के मुताबिक ही इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए शांति से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया. महेंद्र सिंह धोनी के करियर की सबसे अजीबोगरीब घटना ये है कि वो अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ रन आउट हुए थे और अपने अपने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच जोकि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था उसमें भी वो रन आउट हुए थे.

महेंद्र सिंह धोनी
  1. धोनी ने साल 2001 से लेकर 2003 तक पश्चिम बंगाल के खड़गपुर और दुर्गापुर रेलवे स्टेशन में टिकट कलेक्टर की नौकरी की.
  2. धोनी ने साल 1999 आसाम के खिलाफ बिहार के लिए रणजी ट्रॉफी में अपना डेब्यू किया. उन्होंने 5 मैचों में कुल 283 रन बनाए.
  3. धोनी ने साल 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ चिटगांव में वनडे इंटरनेशनल डेब्यू किया.
  4. धोनी ने 131 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 36.84 की औसत से कुल 7038 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 47 अर्धशतक लगाए हैं.
  5. ऑस्ट्रेलिया के ऐलन बॉर्डर और रिकी पोंटिंग के बाद धोनी वर्ल्ड के ऐसे तीसरे कप्तान हैं, जिन्होंने 100 या उससे अधिक वनडे मैच जीते हैं.
  6. धोनी ने साल 2014 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा. 90 टेस्ट मैचों में धोनी ने 38.09 की औसत से कुल 4876 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से कुल 6 शतक और 33 अर्धशतक निकले हैं.
  7. धोनी के नाम बतौर कप्तान सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड है. धोनी ने टेस्ट, वनडे, और टी-20 मैचों को मिलाते हुए कप्तान के तौर पर कुल 331 मैच खेले हैं.
  8. 1 नवंबर साल 2011 को धोनी को भारत सरकार के तरफ से लेफ्टिनेंट कर्नल की उपाधि दी गयी.
    पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी
  9. एमएस धोनी वनडे इतिहास के अकेले विकेटकीपर हैं, जिन्होंने 100 से ज्यादा स्टम्पिंग की है.
  10. एमएस धोनी दुनिया के अकेले कप्तान हैं, जिन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीते हैं.
  11. धोनी ने सचिन तेंदुलकर के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा 349 वनडे मैच खेले हैं.
  12. धोनी ने अपने वनडे करियर में सिर्फ 42 मैच खेलकर ही आईसीसी रैकिंग में नंबर एक पर पहुंच गए थे.
  13. धोनी भारत के सबसे सफल कप्तान हैं, उन्होंने 200 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की, जिसमें 110 में टीम को जीत मिली.
  14. धोनी वनडे इतिहास के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 50 की औसत से 10,000 रन पूरे किए.
  15. वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा स्टम्पिंग के मामले में धोनी दूसरे नंबर पर हैं.
  16. धोनी ने बतौर कप्तान कुल 211 छक्के लगाए हैं, जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details