हैदराबाद: इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में भारत के खिलाफ होने वाले पहले वनडे मुकाबले में मंगलवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. वहीं पारी के तीसरे ओवर में शिखर धवन ने मार्क वुड की गेंद को चौके के लिए भेजा, जिसके बाद रिप्ले में दिखा कि गेंद में छेद हो गया.
गेंद में छेद होने की स्पष्ट वजह तो नहीं पता चल सकी लेकिन क्रिकेट एक्सपर्ट के मुताबिक धवन द्वारा लगाए शॉट के बाद ही गेंद में छेद हुआ. वहीं ये भी हो सकता है कि बाउंड्री पर लगे विज्ञापन बोर्ड पर गेंद लगने की वजह से उसके लेदर को नुकसान पहुंचा हो या तेज गेंदबाज मार्क वुड के लगातार 145 किमी/घंटा के स्पीड से गेंद को फेंकने से लेदर खराब हुआ हो. जिसके बाद इंग्लैंड की टीम को एक नई गेंद सौंपी गई है.