दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मिताली के संन्यास के बाद 15 साल की शेफाली को मिला भारतीय टीम में मौका - मिताली राज

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में 15 साल की शेफाली वर्मा को शामिल किया गया है.  टी-20  सीरीज में कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी.

wonder

By

Published : Sep 5, 2019, 7:53 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 1:58 PM IST

नई दिल्ली :अनुभवी मिताली राज के टी-20 प्रारूप से संन्यास लेने के बाद युवा खिलाड़ियों के टीम में शामिल होने का रास्ता बन गया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी घरेलू टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए 15 वर्षीय शेफाली वर्मा ने भारतीय महिला टीम में जगह बनाई.

हरियाणा की शेफाली को महिला टी-20 चैलेंज में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर टीम में चुना गया. मिताली हालांकि तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में टीम की अगुआई जारी रखेंगी जिसके बाद पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे जिसमें हरमनप्रीत कौर कप्तान होंगी.

शेफाली वर्मा
स्मृति मंधाना टी20 में उप कप्तान होंगी. मिताली ने 89 मैचों के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया जिसमें उन्होंने 2364 रन जुटाकर 17 अर्धशतक जमाए.उन्होंने 32 टी-20 में टीम की अगुवाई की. चयन समिति की BCCI मुख्यालय में बैठक हुई जिसमें मिताली भी पहुंची जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान हरमनप्रीत और कोच डब्ल्यूवी रमन टेलीकॉन्फ्रेंस के जरिए जुड़े. भारतीय टीम 12 सितंबर से बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अभ्यास शिविर लगाएगी.

यह भी पढ़े- दक्षिण अफ्रीका टी20 टीम में स्मट्स की जगह लेंगे जॉर्ज लिंडे

वनडे श्रृंखला 24 सितंबर से सूरत में शुरू होगी.

भारतीय महिला वनडे टीम :

मिताली राज (कप्तान), जेमिमा राड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर (उप कप्तान), पूनम रावत, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, मानसी जोशी, एकता बिष्ट, पूनम यादव, डी हेमलता, राजेश्वरी गायकवाड़, प्रिया पूनिया.

पहले तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए भारतीय :

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), जेमिमा रोड्रिगेज, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, शिखा पांडे, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, वेदा कृष्णमूर्ति, हरलीन देओल, अनुजा पाटिल, शेफाली वर्मा और मानसी जोशी.

Last Updated : Sep 29, 2019, 1:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details