दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

स्मिथ, वॉर्नर समेत 12 खिलाड़ी IPL की शुरुआत में हिस्सा नहीं ले पाएंगे

आईपीएल-13 के शुरुआती मैचों में इंग्लैंड दौरे पर गए कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले पाएंगे, जिससे आईपीएल टीमों को कुछ दिन इसका नुकसान झेलना पड़ा सकता है.

IPL
IPL

By

Published : Aug 14, 2020, 8:54 PM IST

सिडनी: एरॉन फिंच, डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ उन 12 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में हैं जो कोविड-19 प्रोटोकॉल्स के चलते आईपीएल-13 के शुरुआती मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. ये तीन खिलाड़ी उस टीम का हिस्सा हैं जो तीन मैचों की टी-20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज के लिए के लिए इंग्लैंड दौरे पर होंगे.

टीम के सीनियर सहायक कोच एंड्रयू मैक्डोनॉल्ड को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड दौरे पर न जाने की छूट दे दी है और वो इसी कारण राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ेंगे. मैक्डोनाल्ड राजस्थान के मुख्य कोच हैं.

स्मिथ भी आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं, वहीं वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद), पैट कमिंस (कोलकाता नाइट राइडर्स), ग्लैन मैक्सवेल (किंग्स इलेवन पंजाब), मिशेल मार्श (सनराइजर्स हैदराबाद), जोश फिलिपे (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर), केन रिचर्डसन (सनराइजर्स हैदराबाद), एलेक्स कैरी और मार्क्स स्टोइनिस (दिल्ली कैपिटल्स), जोश हेजलवुड (चेन्नई सुपर किंग्स) और एंड्रयू टाई (राजस्थान रॉयल्स) आईपीएल में खेलते हैं.

12 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की लिस्ट

वहीं, एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में शनिवार से शुरू होने वाले एक सप्ताह के शिविर के लिए सुपरकिंग्स के कई खिलाड़ी चेन्नई पहुंचे चुके हैं. आईपीएल की तीन बार की चैम्पियन टीम ने धोनी और दूसरे खिलाड़ियों के चेन्नई पहुंचने की तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया पेज पर साझा किया.

इंडियन प्रीमियर लीग

आईपीएल इस बार यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच खेला जाएगा. आईपीएल के मैच अबु धाबी, दुबई और शारजाह में होंगे. टीमें 20 अगस्त के बाद यूएई रवाना होने लगेंगी.

बीसीसीआई को यूएई में आईपीएल की मेजबानी के लिए भारतीय सरकार की तरफ से पहले ही इजाजत मिल चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details