दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

शेफाली टी20 महिला रैंकिंग में पहले स्थान पर बरकरार, कैथरीन शीर्ष 10 में स्कॉटलैंड की पहली खिलाड़ी - क्रिकेट न्यूज

शेफाली के नाम 776 रेटिंग अंक हैं जो ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी (744) और मेग लैनिंग (709) से काफी अधिक हैं. भारत की टी20 उपकप्तान स्मृति मंधाना चौथे स्थान पर हैं जबकि जेमिमा रोड्रिग्स नौवें स्थान के साथ शीर्ष 10 में तीसरी भारतीय बल्लेबाज हैं.

Cricket: Shefali verma on top of world t20 rankings
Cricket: Shefali verma on top of world t20 rankings

By

Published : Jun 1, 2021, 5:11 PM IST

दुबई: भारतीय युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) की मंगलवार को जारी नवीनतम टी20 महिला रैंकिंग में शीर्ष बल्लेबाज बनीं हुई है जबकि कैथरीन ब्रायस शीर्ष -10 में जगह बनाने वाली स्कॉटलैंड की पहली महिला क्रिकेटर बनीं.

शेफाली के नाम 776 रेटिंग अंक हैं जो ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी (744) और मेग लैनिंग (709) से काफी अधिक हैं. भारत की टी20 उपकप्तान स्मृति मंधाना चौथे स्थान पर हैं जबकि जेमिमा रोड्रिग्स नौवें स्थान के साथ शीर्ष 10 में तीसरी भारतीय बल्लेबाज हैं.

इस रैंकिंग का मुख्य आकर्षण स्कॉटलैंड की हरफनमौला कैथरीन है. वो आयरलैंड के खिलाफ चार मैचों की टी20 श्रृंखला में अपनी टीम की शीर्ष स्कोरर रही. स्कॉटलैंड की टीम हालांकि ये श्रृंखला 1-3 से हार गई.

गेंदबाजों की सूची में शीर्ष दस में दो भारतीय गेंदबाज हैं. ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा छठे और बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव सातवें स्थान पर हैं. दीप्ति के 705 जबकि राधा के 702 रेटिंग अंक हैं.

गेंदबाजों की सूची में इंग्लैंड की बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन शीर्ष पर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details