नई दिल्ली :विश्व कप 2023 के बाद आईसीसी की नई रैंकिंग जारी हुई है. इसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर की रैंकिंग में सुधार हुआ है. विश्व कप 2023 में रिकॉर्ड 765 रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली शीर्ष में जगह बनाने के बेहद करीब है. नई ताजा रैंकिंग के अनुसार विराट कोहली 791 रैटिंग के साथ तीसरें नंबर हैं वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 769 रैटिंग के साथ विराट कोहली से एक स्थान पीछे चौथे स्थान पर हैं.
विराट कोहली के पास 2017 से 2021 तक नंबर 1 बादशाहत रखने के बाद फिर से नंबर एक बनने का मौका है. कोहली ने विश्व कप 2023 में किसी विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज का रिकॉर्ड भी तोड़ा है. विश्व कप के सेमीफाइनल में शतक और फाइनल में अर्धशतक के बाद, विराट कोहली ने बुधवार, 22 नवंबर को अपडेट की गई वनडे रैंकिंग में नंबर 3 स्थान हासिल कर लिया है. और वह शीर्ष दो बल्लेबाजों, शुभमन गिल और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम के करीब पहुंच गए हैं.
शीर्ष 5 आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग
1. शुभमन गिल- 826 रेटिंग प्वाइंट
2. बाबर आजम- 824 रेटिंग प्वाइंट