दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत में मैचों के प्रसारण के लिए डिज्नी स्टार से किया करार

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले ने कहा, हमें 2023-24 के सत्र से डिज्नी स्टार के साथ इस नई भागीदारी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है.

cricket news  Cricket Australia  Disney Star  broadcast matches  Matches broadcast  क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया  निक हॉकले  डिज्नी स्टार  सीए
Matches broadcast

By

Published : Jul 24, 2022, 6:31 PM IST

मेलबर्न:क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने रविवार को कहा कि उसने में देश में होने वाले क्रिकेट मैचों के भारत में प्रसारण के लिए डिज्नी स्टार के साथ सात साल का करार किया है. यह करार 2023-24 से शुरू होगा जिसमें डिज्नी स्टार भारत में बिग बैश लीग और महिला बिग बैश लीग के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय मैचों का प्रसारण करेगा. डिज्नी स्टार सोनी का स्थान लेगा, जिसके पास 2017-18 के सत्र से ऑस्ट्रेलियाई अधिकार हैं.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले ने कहा, हमें 2023-24 के सत्र से डिज्नी स्टार के साथ इस नई भागीदारी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. डिज्नी स्टार भारत में खेल का पर्याय है और हम उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं. डिज्नी स्टार ने हाल ही में 2023-27 तक टी-20 इंडियन प्रीमियर लीग के टीवी प्रसारण अधिकार भी जीते. आईपीएल ब्रॉडकास्टर के साथ सीए को क्रॉस प्रमोशन सहित कई लाभ मिलने की संभावना है.

यह भी पढ़ें:लीजेंड्स लीग क्रिकेट सीजन 2 में खेलेंगे मैक्लेनाघन और चमिंडा वास

ABOUT THE AUTHOR

...view details