दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले कोरोना संक्रमित - एशेज सीरीज

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इस बात की पुष्टि क्रिकेट ऑसट्रेलिया ने की है.

CEO Nick Hockley  CEO  Nick Hockley  Cricket Australia CEO  Hockley corona infected  निक हॉकले  हॉकले कोरोना संक्रमित  खेल समाचार  कोरोना केस  क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया  एशेज सीरीज  सीईओ कोरोना संक्रमित
CEO Nick Hockley

By

Published : Jan 3, 2022, 3:20 PM IST

सिडनी:ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज के दौरान कई खिलाड़ी कोविड से संक्रमित पाए गए हैं. इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले भी कोविड से संक्रमित पाए गए हैं.

हॉकले के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से दी गई है। बोर्ड ने कहा कि हॉकले का कोविड टेस्ट कराया गया था, जिसमें वे संक्रमित पाए गए हैं. उनमें कोविड के हल्के लक्षण मिले है. फिलहाल वो क्वॉरेंटीन में हैं और उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है. निक हॉकले ने न्यू साउथ वेल्स सरकार के कोरोना प्रोटोकॉल के तहत खुद को क्वॉरेंटीन रखा हुआ है.

यह भी पढ़ें:विराट कोहली दूसरे टेस्ट मैच से बाहर, वजह आई सामने

कोरोना पॉजिटिव होने के चलते हॉकले सिडनी टेस्ट का हिस्सा नहीं रहेंगे. उनसे पहले पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा और बल्लेबाज ट्रेविस हेड भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. दोनों व्यक्ति क्वॉरेंटीन में हैं, जिनका इलाज चिकित्सकों की देखरेख में चल रहा है.

यह भी पढ़ें:विश्व कप में पहली हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज चेतन शर्मा का जन्मदिन आज

ट्रेविस हेड एशेज सीरीज के पहले तीन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल बल्लेबाज के रूप में उभरे हैं. लेकिन कोविड पॉजिटिव होने के बाद चौथे टेस्ट में उनकी जगह टीम में उस्मान ख्वाजा को शामिल किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details