मुंबई:आईपीएल 2020 की उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स को कोविड-19 के प्रकोप के कारण बुधवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच से पहले पुणे की अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) में एक खिलाड़ी के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद पूरी टीम सोमवार और मंगलवार को होने वाले आरटीपीसीआर टेस्ट के कारण क्वॉरेंटीन में रहेगी.
दिल्ली की टीम मुंबई के ताज महल पैलेस होटल में ठहरी हुई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि, कोविड टेस्ट कराने के बाद खिलाड़ियों की जब तक रिपोर्ट नहीं आ जाएगी, तब तक उन्हें क्वॉरेंटीन में रहना होगा.
यह भी पढ़ें:IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला आज
इससे पहले शुक्रवार को, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा कि दिल्ली के फिजियोथेरेपिस्ट पैट्रिक फरहार्ट कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे. विज्ञप्ति में कहा गया है, दिल्ली कैपिटल्स के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद वे डीसी मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि टीम के अगले मैच के लिए बीसीसीआई के साथ चर्चा की जा रही है, खासकर पंजाब के खिलाफ उनके मैच पर जो बुधवार को एमसीए स्टेडियम में होने वाला है.
यह भी पढ़ें:ओडिशा में आईपीएल सट्टा रैकेट का भंडाफोड़, नौ गिरफ्तार
आईपीएल की अंक तालिका में, ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम पांच मैचों में मिली तीन हार के साथ आठवें स्थान पर है और शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से अपना मैच 16 रन से हार गई.