दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोविड प्रभाव: CAB ने सभी स्थानीय प्रतियोगिताओं को 15 जनवरी तक रोका - bengal domestic tournament

CAB सचिव स्नेहाशीष गांगुली ने पदाधिकारियों की बैठक के बाद बयान में कहा, "क्रिकेटरों का स्वास्थ्य और सुरक्षा शीर्ष प्राथमिकता है और महामारी के मामलों में बढ़ोतरी और मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह फैसला किया गया."

Covid Effect: CAB slated to halt all local competitions till January 15
Covid Effect: CAB slated to halt all local competitions till January 15

By

Published : Jan 5, 2022, 2:24 PM IST

कोलकाता:बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) ने कोविड-19 मामलों में हाल में हुए इजाफे को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को 15 जनवरी तक स्थानीय क्रिकेट की सभी प्रतियोगिताओं को रोकने का फैसला किया.

प्रभावित टूर्नामेंट में प्रथम डिविजन, द्वितीय डिविजन, आयु वर्ग टूर्नामेंट, महिला क्रिकेट और जिलों में सभी प्रारूप के क्रिकेट शामिल हैं.

कैब सचिव स्नेहाशीष गांगुली ने पदाधिकारियों की बैठक के बाद बयान में कहा, "क्रिकेटरों का स्वास्थ्य और सुरक्षा शीर्ष प्राथमिकता है और महामारी के मामलों में बढ़ोतरी और मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह फैसला किया गया."

ये भी पढ़ें-सौरव गांगुली के बाद अब उनके घर के चार और सदस्य हुए कोविड से संक्रमित

उन्होंने कहा, "साथ ही कैब राज्य सरकार के दिशानिर्देशों और नियमों के अनुसार 15 से 18 आयु वर्ग के सभी क्रिकेटरों का टीकाकरण शुरू करने के लिए सभी कदम उठा रहा है."

शिविर में कोविड-19 मामलों के कारण बंगाल की रणजी टीम की तैयारी प्रभावित होने के बाद बैठक बुलाई गई थी.

सहायक कोच सौराशीष लाहिड़ी सहित बंगाल की रणजी टीम के सात सदस्य रविवार को कोविड पॉजिटिव पाए गए.

मंगलवार को कैब अध्यक्ष अविषेक डालमिया भी पॉजिटिव पाए गए थे और उन्हें शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details