दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Danushka Gunatilka Relief: श्रीलंकाई खिलाड़ी दनुष्का गुणातिलका को यौन उत्पीड़न मामले में राहत - श्रीलंकाई खिलाडी दनुष्का गुणातिलका को राहत

श्रीलंका के पूर्व कप्तान दनुष्का गुणातिलका को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से एक बड़ी राहत मिली है. उन पर महिला ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. हालांकि जज ने सबूतों के अभाव में उनको बरी कर दिया.

Danushka Gunathilaka in sexual harassment case
दनुष्का गुणातिलका

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 28, 2023, 2:02 PM IST

सिडनी : श्रीलंकाई खिलाड़ी और पूर्व कप्तान दनुष्का गुणातिलका को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान दनुष्का गुणातिलका पर एक ऑस्ट्रेलियाई महिला ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. इसके बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि, एक नई रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि कोर्ट ने उन्हें इस मामले में निर्दोष पाया है.

32 वर्षीय श्रीलंकाई बल्लेबाज दनुष्का गुणातिलका नवंबर 2022 में ऑनलाइन डेटिंग ऐप के माध्यम से एक महिला से संपर्क में आए. दोनों के बीच नजदीकियां और मिलना-जुलना काफी बढ़ गया था, लेकिन एक दिन खबर आती है कि दनुष्का पर उस महिला ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. जिसमें जबरदस्ती किस करना और चोट पहुंचाना जैसे आरोप शामिल थे.

इन आरोपों के बाद क्रिकेटर को सिडनी पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था. हालांकि, बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी. ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप की धूम के बीच इस तरह की खबर ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी थी. मगर, अब इस मामले में दनुष्का गुणातिलका को करीब 11 महीने बाद राहत मिली है.

जज ने किया बरी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुणातिलका को बरी करते हुए गुरुवार को सिडनी के डाउनिंग सेंटर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की जज सारा हगेट ने कहा, 'हमें लगता है कि शिकायत से संबंधित सबूत शिकायतकर्ता का समर्थन नहीं करते हैं. बल्कि यह उसके सबूतों की विश्वसनीयता को कमजोर करने का काम करते हैं. इसलिए उन्हें बरी किया जा सकता है और वो अपने घर लौट सकते हैं'.

दनुष्का गुणातिलका ने दिया धन्यवाद
गुणातिलका ने अपने वकीलों, माता-पिता और अन्य लोगों को धन्यवाद दिया जिन्होंने इन कठिन 11 महीनों के दौरान उनका समर्थन किया. उन्होंने कहा, 'मुझे खुशी है कि मेरा जीवन फिर से सामान्य हो गया है. इसलिए, मैं वापस जाकर क्रिकेट खेलने का इंतजार नहीं कर सकता.

श्रीलंका के रहे हैं कप्तान
गुणातिलका ने आठ टेस्ट सहित 100 से अधिक मैचों में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया है. उनकी गिरफ्तारी के बाद उन्हें प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से निलंबित कर दिया गया था. गुणातिलका मुकदमे के दौरान जमानत पर थे लेकिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने या अपने गृहनगर कोलंबो लौटने में असमर्थ थे.पुलिस ने शुरू में गुणातिलका के खिलाफ बलात्कार के कई मामलों का आरोप लगाया गया था. हालांकि, कोर्ट में सुनवाई व ट्रायल के बाद यौन उत्पीड़न के तीन मामलों को खारिज कर दिया है जबकि क्रिकेटर पर केवल चोरी का मुकदमा चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें :ICC World Cup 2023 : कल से शुरु हो रहे विश्व कप के प्रैक्टिस मैच, जानें कौन-कौन सी टीमें आपस में भिड़ेंगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details