नई दिल्ली: भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल भले ही आगामी दौरों में नहीं खेल पाएंगे, लेकिन स्टार बल्लेबाज पूरी तरह फिट होने के बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी को लेकर आशान्वित हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले चोट लगने के बाद कप्तान राहुल बाहर हो गए थे. इसके बाद राहुल ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) को सूचना दी, जहां मेडिकल टीम ने बल्लेबाज का आकलन किया और यह तय किया गया कि वह पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड नहीं जा पाएंगे.
हालांकि, बल्लेबाज रिकवरी पर पूरा ध्यान दे रहे हैं, क्योंकि उन्होंने सोमवार को ट्विटर पर अपनी तस्वीरें साझा कीं और कैप्शन दिया "मेरे लिए प्रार्थना करते रहिए."