दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

केएल राहुल ने अपने रिकवरी की तस्वीरें साझा कीं

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले चोट लगने के बाद कप्तान राहुल बाहर हो गए थे. इसके बाद राहुल ने सूचना दी, कि वह पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड नहीं जा पाएंगे.

cricket  Rahul shares post  Count your blessings  road to recovery  केएल राहुल  साउथ अफ्रीका  भारत के सलामी बल्लेबाज  इंग्लैंड
K L Rahul

By

Published : Jun 21, 2022, 12:25 PM IST

नई दिल्ली: भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल भले ही आगामी दौरों में नहीं खेल पाएंगे, लेकिन स्टार बल्लेबाज पूरी तरह फिट होने के बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी को लेकर आशान्वित हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले चोट लगने के बाद कप्तान राहुल बाहर हो गए थे. इसके बाद राहुल ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) को सूचना दी, जहां मेडिकल टीम ने बल्लेबाज का आकलन किया और यह तय किया गया कि वह पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड नहीं जा पाएंगे.

हालांकि, बल्लेबाज रिकवरी पर पूरा ध्यान दे रहे हैं, क्योंकि उन्होंने सोमवार को ट्विटर पर अपनी तस्वीरें साझा कीं और कैप्शन दिया "मेरे लिए प्रार्थना करते रहिए."

यह भी पढ़ें:अश्विन कोविड-19 से संक्रमित, टीम के साथ नहीं जा पाये इंग्लैंड

इंग्लैंड दौरे की शुरुआत करने के लिए टीम इंडिया 16 जून को इंग्लैंड पहुंची. भारत 1 जुलाई से शुरू होने वाले ओल्ड ट्रैफर्ड में पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड के साथ भिड़ेगा. पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट को इंग्लैंड में भारत की 2021 सीरीज के पांचवें मैच के रूप में गिना जाएगा, जिसमें मेहमान 2-1 से आगे हैं. 2021 में कोविड-19 के प्रकोप के बाद अंतिम समय में पांचवें टेस्ट को स्थगित कर दिया गया था.

टीम इंडिया 24 जून से 27 जून तक लीसेस्टरशायर के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच भी खेलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details