नई दिल्ली : खेलों में भ्रष्टाचार अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक ऐसी स्पोर्ट्स रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि साल 2022 में क्रिकेट के आईपीएल और टी20 के कई मैचों में फिक्सिंग की गई है. इस रिपोर्ट में केवल क्रिकेट की ही बात नहीं की गई है. इसके अलावा फुटबॉल और टेनिस के मुकाबलों में भी फिक्सिंग का दावा किया गया है. ऐसा दावा 'स्पोर्टरडार इंटीग्रिटी सर्विसेज' की रिपोर्ट में किया है. अब इस बात कितनी सच्चाई है यह तो मामले की जांच के बाद ही पता चल सकता है.
'स्पोर्टरडार इंटीग्रिटी सर्विसेज' इंटरनेशनल खेल विशेषज्ञों की एक टीम है, जो खेलों में सट्टेबाजी और कई तरह के भ्रष्टाचार का खुलासा करती है. इस संस्था ने अपनी 28 पेज की एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें दावा किया गया है कि 2022 में करीब 92 देशों में खेले गए टूर्नामेंटों में से करीब 1212 मुकाबलों में फिक्सिंग करने की बात कही गई है. स्पोर्टरडार इंटीग्रिटी सर्विसेज के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल के करीब 775 में करप्शन की आशंका जताई गई है. रिपोर्ट लिस्ट में दूसरे नंबर पर बास्केटबॉल के करीब 220 इंटरनेशनल मैच शक के घेरे में हैं. इसके अलावा लॉन टेनिस के करीब 75 मुकाबले भी इस रिपोर्ट में शामिल हैं.