दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Cricket Match Fixing : क्रिकेट में मैच फिक्सिंग का बोलबाला, शक के दायरे में 13 मैच - स्पोर्टरडार इंटीग्रिटी सर्विसेज रिपोर्ट

Match Fixing Sports Report : क्रिकेट में मैचों की फिक्सिंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. एक स्पोर्ट्स रिपोर्ट के मुताबिक साल 2022 में खेले गए कई ऐसे मुकाबले हैं, स्पोर्टरडार इंटीग्रिटी सर्विसेज की रिपोर्ट में इन मुकाबलों में फिक्सिंग होने शक जताया गया है.

Fixing in cricket
क्रिकेट में मैच फिक्सिंग

By

Published : Mar 25, 2023, 10:14 AM IST

नई दिल्ली : खेलों में भ्रष्टाचार अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक ऐसी स्पोर्ट्स रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि साल 2022 में क्रिकेट के आईपीएल और टी20 के कई मैचों में फिक्सिंग की गई है. इस रिपोर्ट में केवल क्रिकेट की ही बात नहीं की गई है. इसके अलावा फुटबॉल और टेनिस के मुकाबलों में भी फिक्सिंग का दावा किया गया है. ऐसा दावा 'स्पोर्टरडार इंटीग्रिटी सर्विसेज' की रिपोर्ट में किया है. अब इस बात कितनी सच्चाई है यह तो मामले की जांच के बाद ही पता चल सकता है.

'स्पोर्टरडार इंटीग्रिटी सर्विसेज' इंटरनेशनल खेल विशेषज्ञों की एक टीम है, जो खेलों में सट्टेबाजी और कई तरह के भ्रष्टाचार का खुलासा करती है. इस संस्था ने अपनी 28 पेज की एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें दावा किया गया है कि 2022 में करीब 92 देशों में खेले गए टूर्नामेंटों में से करीब 1212 मुकाबलों में फिक्सिंग करने की बात कही गई है. स्पोर्टरडार इंटीग्रिटी सर्विसेज के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल के करीब 775 में करप्शन की आशंका जताई गई है. रिपोर्ट लिस्ट में दूसरे नंबर पर बास्केटबॉल के करीब 220 इंटरनेशनल मैच शक के घेरे में हैं. इसके अलावा लॉन टेनिस के करीब 75 मुकाबले भी इस रिपोर्ट में शामिल हैं.

13 अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट मैच फिक्सिंग!
स्पोर्टरडार इंटीग्रिटी सर्विसेज ने अपनी रिपोर्ट में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी भ्रष्टाचार होने की बात कही है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 में खेले गए इंटरनेशनल क्रिकेट के करीब 13 मैचों के रिजल्ट में फिक्सिंग होने का शक जाहिर किया है. मैच फिक्सिंग के मामले में क्रिकेट इस रिपोर्ट लिस्ट में 6वें नंबर हो सकता है. क्रिकेट में 13 मुकाबलों में फिक्सिंग बड़ी संख्या है. लेकिन इस रिपोर्ट के बाद अभी तक आईसीसी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

पढ़ें-IPL 2023 : पर्पल कैप हासिल करने की तैयारी में धोनी!, अभ्यास सत्र में गेंदबाजी करने का वीडियो हुआ वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details